Move to Jagran APP

प्रो कबड्डीः दो से आठ नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में होंगे मुकाबले, छह टीमें लेंगी हिस्सा

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। दो नवंबर से आठ नवंबर तक यूपी योद्धा समेत छह टीमें भिड़ेंगी।

By Amit SinghEdited By: Updated: Fri, 28 Sep 2018 05:30 PM (IST)
Hero Image
प्रो कबड्डीः दो से आठ नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में होंगे मुकाबले, छह टीमें लेंगी हिस्सा
नोएडा (जेएनएन)। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। दो नवंबर से आठ नवंबर तक यूपी योद्धा समेत छह टीमों के खेल कार्यक्रम की घोषणा बृहस्पतिवार को जीएमआर ग्रुप के उपाध्यक्ष कर्नल विनोद बिष्ट ने होटल क्राउन प्लाजा में प्रेस वार्ता के दौरान की। प्रतियोगिता में यूपी योद्धा समेत कुल छह टीमें शामिल होंगी। इस कार्यक्रम के दौरान यूपी योद्धा टीम की जर्सी भी लांच की गई।

सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित यूपी योद्धा के कार्यक्रम में जीएमआर ग्रुप के उपाध्यक्ष कर्नल विनोद बिष्ट ने बताया कि कबड्डी सांस रोक कर खेल प्रदर्शन करने की कला है। इस बार यूपी योद्धा टीम की थीम भी इसी पर आधारित है। सांस रोक, सीना ठोक स्लोगन के साथ कप्तान ऋषांक ने अपनी टीम के साथ नई जर्सी को सार्वजनिक किया।

ऋषांक ने कहा कि प्रो कबड्डी के छठे संस्करण में उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार है। टीम में चार रेडर व चार डिफेंडर के साथ इस सीजन में अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी दल में शामिल किया गया है। पांचवें सीजन में नाकआउट की बाधा को पार करने वाली यूपी योद्धा ने पुरानी गलतियों को सुधारने के प्रति सजग दिखी।

ये होगी यूपी योद्धा की टीम

ऋषांक देवदीगा कप्तान, आजाद सिंह, भानु प्रताप, प्रशांत कुमार राय, रोहित कुमार, श्रीकांत जाधव, सुलेमान कबीर रेडर की भूमिका में होंगे। इसके अलावा आठ डिफेंडर नितिन मावी, नितेश कुमार, जीवा कुमार, अमित, विश्व चौधरी, पंकज, सचिन कुमार व आशीष नागर शामिल हैं। वहीं चार ऑल राउंडर अकरम शेख, नरेंद्र, सागर बी कृष्णा व कोरिया की खिलाड़ी सियोंग रीयोल कीम शामिल होंगे।

प्रो कबड्डी के मुकाबले

दो नवंबर : यूपी योद्धा- तमिल थलाइवास- समय : रात आठ बजे

तीन नवंबर : यूपी योद्धा - बेंगलुरु बुल्स - समय : रात नौ बजे

चार नवंबर : यूपी योद्धा - बंगाल वारियर्स -समय : रात नौ बजे

छह नवंबर : यूपी योद्धा- तेलगु टाइटेन्स - समय : रात नौ बजे

आठ नवंबर : यूपी योद्धा - बेंगलुरु बुल्स - समय : रात नौ बजे से

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।