Move to Jagran APP

एसआइ छुट्टी पर, पुलिस को फाइलों का इंतजार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : गो¨वदपुरी थाने में 70 फाइलों और सर्टिफिकेट चोरी करने के आरोप में स

By JagranEdited By: Updated: Fri, 28 Sep 2018 08:47 PM (IST)
Hero Image
एसआइ छुट्टी पर, पुलिस को फाइलों का इंतजार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : गो¨वदपुरी थाने में 70 फाइलों और सर्टिफिकेट चोरी करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस फाइलों के वापस मिलने का इंतजार कर रही है। जिस एसआइ पर मामला दर्ज किया गया है, वह तबादले से पहले गो¨वदपुरी थाने में ही तैनात था। बताया जा रहा है कि तबादला होने के बाद भी विभिन्न केस से जुड़ी फाइलें, सर्टिफिकेट और कई दर्जन शिकायतें जमा करने के बाद दक्षिणी जिले में चार्ज लेने के बाद से एसआइ पारिवारिक कारणों से छुट्टी पर हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपित एसआइ अभिषेक कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे अब तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं। अभिषेक कुमार गो¨वदपुरी थाने में ही तैनात थे। पिछले माह उनका तबादला दक्षिणी दिल्ली में कर दिया गया। उन्होंने दक्षिणी दिल्ली में चार्ज भी संभाल लिया, लेकिन उन्होंने गो¨वदपुरी थाने के विभिन्न केस से जुड़ी 70 फाइलें, 24 रोड सर्टिफिकेट और कई दर्जन शिकायतें अपने पास रख लीं, जबकि नियमानुसार उन्हें चार्ज सौंपते समय ये सभी दस्तावेज गो¨वदपुरी थाने में सौंपने थे। इस पर एसएचओ सहित जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे फोन पर संपर्क किया और दस्तावेज थाने में जमा कराने को कहा, मगर जब दस्तावेज थाने में जमा नहीं कराए गए तो गो¨वदपुरी थाने में एसआइ अभिषेक के खिलाफ आइपीसी की धारा 409 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक फाइलों को थाने में जमा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि चार्ज लेने के बाद पारिवारिक कारणों से वे अवकाश पर हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसआइ के पास जो 70 फाइलें हैं, उनमें कई महत्वपूर्ण केसों की फाइलें भी हैं। कई मामलों की जांच एसआइ स्वयं कर रहे थे, जबकि कई मामलों की जांच थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के पास थी। फाइल और सर्टिफिकेट न होने के कारण कई मामलों की जांच फिलहाल अटक गई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अवकाश से लौटने के बाद एसआइ फाइलों को थाने में जमा करा देंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।