Move to Jagran APP

क्या लाखों छात्रों की प्राइवेसी पर हमला कर रही है केजरीवाल सरकार, BJP ने खोला मोर्चा

आम आदमी पार्टी सरकार के इस आदेश का सरकारी स्कूल टीचर एसोसिएशन ने भी विरोध किया है। एसोसिएशन ने इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

By Edited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 06:45 PM (IST)
Hero Image
क्या लाखों छात्रों की प्राइवेसी पर हमला कर रही है केजरीवाल सरकार, BJP ने खोला मोर्चा
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर विद्यार्थियों की निजता पर हमला करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि अदालत के निर्देश के बाद भी सरकार छात्रों पर अपने परिजनों की निजी जानकारी देने के लिए दबाव डाल रही है। यह अनुचित और छात्रों की निजता पर हमला है, इसलिए इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने 11 सितंबर को सर्कुलर निकालकर छात्रों को अपने माता-पिता व अन्य परिजनों के आधार कार्ड एवं पहचान पत्र स्कूल में जमा कराने को कहा। जब अदालत ने आधार कार्ड मांगने पर रोक लगा दी, तो सरकार ने नया सर्कुलर जारी करके छात्रों को आधार कार्ड की जगह मतदाता पहचान पत्र जमा कराने को कहा।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश का सरकारी स्कूल टीचर एसोसिएशन ने भी विरोध किया है। एसोसिएशन ने इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने छात्रों के परिजनों की निजी जानकारी मांगने को अनुचित बताया है, इसके बावजूद दिल्ली सरकार छात्रों पर दबाव बना रही है।

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अब अपनी ओछी राजनीति पर उतर आई है। वह आने वाले चुनावों में छात्रों की निजी जानकारी का उपयोग करना चाहती है। जब एक बार छात्र का दाखिला स्कूल में हो गया तो इस तरह की जानकारी मागने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने छात्रों व उनके परिजनों से अपनी निजी जानकारी सरकार को नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि निजता के अधिकार की रक्षा के लिए भाजपा लोगों के साथ खड़ी है। यदि सरकार ने यह आदेश वापस नहीं लिया तो भाजपा लोगों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।