करवा चौथ को लेकर बढ़ी रौनक, दिल्ली-NCR के इन बाजारों से कर सकते हैं खरीदारी
करवा चौथ की तैयारी को लेकर विभिन्न ब्यूटी पार्लर में तरह-तरह के आकर्षक मेकअप के पैकेज रखे गए हैं, जिसमें मेहंदी से लेकर पूरे शरीर की साज-सज्जा शामिल है।
By Edited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 12:36 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खरीदारों के लिए पुरानी दिल्ली के बाजार भी सज गए हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं करवा चौथ की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रही हैं। खासकर, कपड़े, श्रृंगार सामग्री व मेहंदी की दुकानों पर अधिक भीड़ दिख रही है। चांदनी चौक, करोलबाग, वेस्ट पटेल नगर, पहाड़गंज आदि बाजारों में बृहस्पतिवार को अधिक भीड़ नजर आई। सबसे ज्यादा भीड़ मेहंदी लगाने वालों के पास देखी गई। महिलाओं में तरह-तरह के आकर्षक डिजाइन वाली मेहंदी लगवाने को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है।
इसी के साथ परिधान के रंग वाली चूड़ियों आदि की खरीदारी के लिए कॉस्मेटिक की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। पहली बार करवा चौथ मना रही नवविवाहिताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। चांदनी चौक में भी महिलाएं लाल साड़ियों की खरीदारी के लिए पहुंच रही हैं।करवा चौथ की तैयारी को लेकर विभिन्न ब्यूटी पार्लर में तरह-तरह के आकर्षक मेकअप के पैकेज रखे गए हैं, जिसमें मेहंदी से लेकर पूरे शरीर की साज-सज्जा शामिल है। ऐसे में ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं की भीड़ लग रही है।
करोलबाग में मेहंदी लगाने पहुंचीं श्वेता ने बताया कि करवा चौथ का सुहागिनों को हर साल इंतजार रहता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। इस करवा चौथ को लेकर खास तैयारी है। साड़ियों के रंग की चूड़ियों के साथ ही श्रृंगार सामग्री भी उन्होंने खरीद ली है। अब अपने पति के नाम की मेहंदी लगाने के लिए यहां आई हैं।दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में कर सकते हैं खरीदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- करोलबाग
- कनॉट प्लेस
- सरोजनीनगर
- गांधी नगर
- कमला मार्केट
- लाजपतनगर