स्कूल से मिला नरकंकाल कहीं 18 साल पहले लापता हुए किशोर का तो नहीं
मुखमेलपुर स्थित नगर निगम के बालिका विद्यालय के सेप्टिक टैंक में मिला था मानव कंकाल। 22 जून 2000 को लापता हुए किशोर के कपड़ों से मिल रही कंकाल की पैंट। डीएऩए जांच कराएगी पुलिस।
By Amit SinghEdited By: Updated: Thu, 25 Oct 2018 09:43 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अलीपुर इलाके के मुखमेलपुर स्थित नगर निगम के बालिका विद्यालय के सेप्टिक टैंक में मानव कंकाल मिलने के मामले में बृहस्पतिवार को एक परिवार सामने आया है। इस परिवार का 13 साल का किशोर जावेद वर्ष 2000 में अचानक लापता हो गया था।
परिवार ने मानव कंकाल के पास मिले कपड़े के आधार पर यह दावा किया है कि यह मानव कंकाल जावेद का हो सकता है। मानव कंकाल बुधवार की शाम स्कूल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मिला था।जावेद मुखमेलपुर गांव में ही परिवार के साथ रहता था। उसके पिता शौकत अली ने बताया कि जावेद 22 जून 2000 की सुबह पास की दुकान से कोल्ड ड्रिंक लेकर आया था। बाद में खाली बोतल लौटाने के लिए दुकान पर गया था, लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटा।
उन्होंने बताया कि घटना के करीब एक सप्ताह बाद पड़ोस में रहने वाले उनके चचेरे भाई के घर में लगे लैंडलाइन फोन पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि चमन ने उसके पांच लाख रुपये ले रखे हैं। रुपये देकर बच्चे को वापस ले जाओ। चमन, जावेद का फूफा हैं। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी।
उन्होंने बताया कि जिस दिन जावेद लापता हुआ था, उसने सफेद रंग की पैंट व नीली धारी वाली टी शर्ट पहन रखी थी। मौके पर जो कपड़े मिले हैं, उसमें सफेद रंग की पैंट भी है। परिवार के लोगों ने मौके पर जाकर कपड़ों को देखा, जिससे उन्हें यह लग रहा है कि यह कपड़े जावेद के ही हैं। जावेद की सफेद पैंट गांव के ही एक दर्जी से सिलवाई गई थी। वह दर्जी कपड़े तैयार करने के बाद उस पर अपना स्टीकर नहीं लगाता था। मानव कंकाल के पास मिली मिली पैंट में भी स्टीकर नहीं लगा है। ऐसे में परिवार के दावे को और बल मिल रहा है।
डीएनए जांच कराएगी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि यह मानव कंकाल किसका है। मानव कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजकर लापता किशोर के माता पिता के रक्त के नमूने लिए जाएंगे और उनका डीएनए मिलान कराया जाएगा। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। बहरहाल, आसपास के इलाके से सालों पूर्व ऐसे लापता लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।