स्कूल के दरवाजे में आकर कट गई मासूम की अंगुली
स्कूल में मासूमों को लेकर लापरवाही के मामले नहीं थम रहे हैं। ताजा मामला वसुंधरा एंक्लेव स्थित ईस्ट प्वाइंट स्कूल में सामने आया है। यहां कक्षा के दरवाजे में एक चार साल के मासूम आयुष गुप्ता की अंगुली आकर कट गई। स्कूल प्रशासन ने बच्चे को स्कूल में प्राथमिक उपचार देकर पास के निजी अस्पताल में भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने अंगुली का कटा हुआ हिस्सा तो वह नहीं मिल पाया। करीब दो घंटे के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। अभिभावक जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चा दर्द से बिलख रहा था। अभिभावकों का कहना है कि वह लगातार स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलने की कोशिश करती रहीं लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया। इस पर करीब एक हफ्ते के बाद उन्होंने न्यू अशोक नगर थाने में पहुंचकर स्कूल की प्रधानाचार्य और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी है। साथ ही शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर स्कूल की मान्यता रद करने की मांग की है।
स्वदेश कुमार, पूर्वी दिल्ली
स्कूल में मासूमों को लेकर लापरवाही के मामले नहीं थम रहे हैं। ताजा मामला वसुंधरा एंक्लेव स्थित ईस्ट प्वाइंट स्कूल में सामने आया है। यहां क्लास रूम के दरवाजे में चार साल के मासूम आयुष गुप्ता की अंगुली आकर कट गई। स्कूल प्रशासन ने बच्चे को स्कूल में प्राथमिक उपचार देकर पास के निजी अस्पताल में भेज दिया। यहां डॉक्टरों को अंगुली का कटा हुआ हिस्सा नहीं मिल पाया। दो घंटे के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। अभिभावक जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चा दर्द से कराह रहा था। अभिभावकों का कहना है कि वे लगातार स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया। इस पर करीब एक हफ्ते के बाद उन्होंने न्यू अशोक नगर थाने में पहुंचकर स्कूल की प्रधानाचार्य और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी है। साथ ही शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर स्कूल की मान्यता रद करने की मांग की है।