तोड़फोड़ करने पर एनएसयूआइ छात्र नेताओं के खिलाफ दी शिकायत
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में बुद्धिस्ट विभाग में तोड़फोड़ करने के
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में बुद्धिस्ट विभाग में तोड़फोड़ करने के आरोप में नेशनल स्टूडेट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के सात छात्र नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। बुद्धिस्ट विभाग के अध्यक्ष प्रो. केटीएस सराओ ने कहा कि पुलिस ने तोड़फोड़ को लेकर मामला दर्ज किया था, लेकिन मैंने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सात छात्रों की पहचान हुई। इसके बाद एनएसयूआइ के सन्नी छिल्लर , शौर्य वीर , अक्षय लाकड़ा, केतन तंवर, सौरभ यादव, अविनाश यादव और कंवर भंवर के खिलाफ मौरिस नगर थाने में मामला दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र लिखा है। मौरिस नगर थाने के एसएचओ रामअवतार सिंह ने कहा कि एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। सीसीटीवी फुटेज में 14 छात्र तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं और इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
एनएसयूआइ के मीडिया कोआर्डिनेटर सायमन फारुकी ने कहा कि डीयू प्रशासन की तरफ से अंकिव मामले को भटकाने की कोशिश की जा रही है। एनएसयूआइ के छात्र नेताओं पर गलत आधार पर शिकायत दर्ज की गई है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डूसू ऑफिस के अंदर तीन छात्र डांस करते दिख रहे हैं। इस पर डीयू प्रशासन ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है। उन्होंने कहा कि अंकिव मामले में तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय की तरफ से कहा जा चुका है कि अंकिव उनके छात्र नहीं हैं फिर भी डीयू प्रशासन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा है। गौरतलब है कि एनएसयूआइ ने डीयू प्रशासन पर यह आरोप लगाते हुए 11 अक्टूबर को नॉर्थ कैंपस में उग्र प्रदर्शन किया था कि अंकिव डिग्री मामले में शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।