केजरीवाल के 27 विधायकों को राष्ट्रपति से बड़ी राहत, AAP ने बोला चुनाव आयोग पर हमला
AAP ने 27 विधायकों के खिलाफ लाभ का पद मामले में राष्ट्रपति द्वारा शिकायत रद करने का स्वागत करते हुए चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल भी उठाए हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 09:33 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 27 विधायकों के खिलाफ लाभ का पद मामले में राष्ट्रपति द्वारा शिकायत रद करने का स्वागत करते हुए चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल भी उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि ऐसी झूठी एवं फर्जी शिकायत पर भी आयोग ने इसे निपटाने में कई साल लगा दिए।
AAP की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी द्वारा 27 विधायकों को रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया तो इसे लाभ के पद से जोड़ते हुए राष्ट्रपति से शिकायत कर दी गई। इस पर राष्ट्रपति भवन ने यह शिकायत चुनाव आयोग को अग्रसारित कर दी। जबकि यह रोगी कल्याण समिति केवल एक सलाहकार समिति के तौर पर गठित की गई थी।पार्टी प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने इस प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी को भी घसीटते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग भी सही मायने में स्वतंत्र है? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की दखलंदाजी से संवैधानिक संस्थाओं का भी निहित स्वार्थो के लिए लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। इस तरह की शिकायत तो चुनाव आयोग को अग्रसारित किए बिना राष्ट्रपति भवन से ही रद कर दी जानी चाहिए थी।
इन विधायकों पर था आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- अलका लांबा (चांदनी चौक)
- शिवचरण गोयल (मोतीनगर)
- जगदीप सिंह (हरिनगर)
- बंदना कुमारी (शालीमार बाग)
- अजेश यादव (बादली)
- एसके बग्गा (कृष्णा नगर)
- जितेंद्र सिंह तोमर (त्रिनगर)
- राजेश ऋषि (जनकपुरी)
- राजेश गुप्ता (वजीरपुर)
- रामनिवास गोयल (शाहदरा)
- विशेष रवि (करोल बाग),
- जरनैल सिंह (राजौरी गार्डन)
- नरेश यादव (महरौली)
- नितिन त्यागी (लक्ष्मीनगर)
- वेद प्रकाश (बवाना)
- सोमनाथ भारती (मालवीय नगर)
- पंकज पुष्कर (तिमारपुर)
- राजेंद्र पाल गौतम (सीमापुरी)
- कैलाश गहलोत (नजफगढ़)
- हजारीलाल चौहान (पटेल नगर)
- शरद कुमार चौहान (नरेला)
- मदन लाल (कस्तूरबा नगर)
- राखी बिड़ला (मंगोलपुरी)
- मोहम्मद इशराक (सीलमपुर)
- अनिल कुमार बाजपेयी (गांधीनगर)
- सुरेंद्र सिंह (दिल्ली कैंट)
- मोहिंदर गोयल (रिठाला)