दिल्ली में हैरान करने वाली घटना, विवाद के बाद पिटाई से 8 साल के बच्चे की मौत
मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद बच्चों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने झगड़े में शामिल चार बच्चों को पकड़ा है। इन्हीं चार बच्चों ने अजीम की पिटाई की थी, जिससे वह बेहोश हो गया।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 01:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर के बेगमपुर इलाके में कुछ बच्चे एक मदरसे के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान उनके बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान मूल रूप से हरियाणा के मेवात (नूंह) निवासी अजीम (8) के रूप में हुई है। वह मदरसा दारुल उलूम फरीदिया में पढ़ता था।
मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद बच्चों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने झगड़े में शामिल चार बच्चों को पकड़ा है। इन्हीं चार बच्चों ने अजीम की पिटाई की थी, जिससे वह बेहोश हो गया। मदरसे का स्टाफ उसे पास स्थित मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने बताया कि कुछ स्थानीय बच्चे मदरसे के बाहर मैदान में खेल रहे थे। जबकि, कुछ बच्चे उनके यहां खेलने का विरोध कर रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारपीट के दौरान अजीम जमीन पर गिर गया था, जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोट आ गई और वह बेहोश गया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मदरसे के लोग ही अजीम को अस्पताल ले गए। पुलिस को सूचना बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे अस्पताल की ओर से दी गई थी।
बता दें कि मदरसे के ठीक सामने खाली पड़े प्लॉट में खेलने को लेकर आसपास रहने वाले चार नाबालिग लड़कों का मदरसे में पढ़ने वाले 5-6 बच्चों से झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान चारों आरोपी लड़कों ने 8 साल के स्टूडेंट को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्चे मौके से फरार हो गए थे। मदरसे के लोगों ने ही बच्चे को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद चारों आरोपी लड़कों को डिटेन कर लिया। सभी लड़कों की उम्र 12 साल बताई जा रही है। डीसीपी साउथ का कहना है कि यह बच्चों के बीच का झगड़ा है। वारदात में इसके अलावा दूसरा कोई ऐंगल नहीं है। मृतक बच्चे का परिवार मूलरूप से हरियाणा के मेवात का रहने वाला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।