इस सीजन का सर्वाधिक प्रदूषित दिन रहा शुक्रवार, जानें- कैसा है आपके शहर का हाल
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। चिंताजनक यह है कि सफर इंडिया ने अगले तीन दिनों तक इसमें और इजाफा होने का पूर्वानुमान जताया है।
By Edited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 08:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। हवा की गति कम होने से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन साबित हुआ। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। चिंताजनक यह है कि सफर इंडिया ने अगले तीन दिनों तक इसमें और इजाफा होने का पूर्वानुमान जताया है। हालाकि इस दौरान प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 361, फरीदाबाद का 381, गाजियाबाद का 358, ग्रेटर नोएडा का 352, गुरुग्राम का 378, नोएडा का 352 और भिवाड़ी का 255 दर्ज हुआ। सफर के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 195 एमजीसीएम (माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर) और पीएम 10 का स्तर 332 एमजीसीएम रहा।दिल्ली में शनिवार को पीएम 10 बढ़कर 359 और पीएम 2.5 का स्तर 211 रहने की संभावना है, जो रविवार को बढ़कर क्रमशः 414 और 243 हो सकता है। यह दोनों स्तर बेहद खराब श्रेणी का है। सीपीसीबी के अनुसार, सुबह के समय प्रदूषण स्तर काफी अधिक रह रहा है। इसकी वजह उस समय हवा की गति और तापमान काफी कम होना है। ऐसे में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर न जाए, इसके लिए जल्द व्यापक कदम उठाने काफी जरूरी हो गए हैं।
शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एयर इंडेक्स
इलाका एयर इंडेक्स
आनंद विहार 415
अशोक विहार 332
आया नगर 310
बवाना 371
मथुरा रोड 387
डीटीयू 362
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 310
द्वारका सेक्टर-8 439
जहांगीर पुरी 464
मंदिर मार्ग 334
वजीरपुर 383
सीरीफोर्ट 319
आइटीओ 356
मुंडका 444
नरेला 398
सोनिया विहार 355
शादीपुर 382
रोहिणी 418
एनएसआइटी द्वारका 381
आरके पुरम 352
नार्थ कैंपस 381
नेशनल स्टेडियम 328
विवेक विहार 369
पंजाबी बाग 450
पटपड़गंज 353
ओखला फेज-2 313
नेहरू नगर 379
नजफगढ़ 367
लोधी रोड 311
पूसा 338
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इलाका एयर इंडेक्स
आनंद विहार 415
अशोक विहार 332
आया नगर 310
बवाना 371
मथुरा रोड 387
डीटीयू 362
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 310
द्वारका सेक्टर-8 439
जहांगीर पुरी 464
मंदिर मार्ग 334
वजीरपुर 383
सीरीफोर्ट 319
आइटीओ 356
मुंडका 444
नरेला 398
सोनिया विहार 355
शादीपुर 382
रोहिणी 418
एनएसआइटी द्वारका 381
आरके पुरम 352
नार्थ कैंपस 381
नेशनल स्टेडियम 328
विवेक विहार 369
पंजाबी बाग 450
पटपड़गंज 353
ओखला फेज-2 313
नेहरू नगर 379
नजफगढ़ 367
लोधी रोड 311
पूसा 338