मार्च 2019 तक साफ हो जाएगी गंगा : गडकरी
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले वर्ष मार्च तक ग
By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 08:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले वर्ष मार्च तक गंगा बिल्कुल साफ हो जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि हमारी गंगा मैया निर्मल और अविरल बहती रहें। वह रोहिणी के जापानी पार्क में चल रहे अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वाराणसी-म्यांमार जलमार्ग के तैयार हो जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अब लोग वाराणसी से म्यांमार तक सीधी यात्रा कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती का मानवता, समता, सामाजिक-आर्थिक समानता के आधार पर समाज में बराबरी कायम करने के सपने को पूरा करना ही हमारा वैचारिक लक्ष्य है। हम सभी के प्रयासों से आने वाले समय में हिंदुस्तान तो बदलेगा ही, मुझे विश्वास है कि इसी भाव और विचारधारा से हम विश्वगुरु बनकर पूरे विश्व को प्रेरणा देने का काम भी करेंगे। सम्मेलन में असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने कहा कि आर्य समाज एक संस्था नहीं बल्कि आंदोलन का नाम है। समाज में फैली कुरीतियों को केवल शिक्षा के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है। आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती को यह बात भली-भांति मालूम थी। इसीलिए उन्होंने देश में सैकड़ों डीएवी शिक्षण संस्थाओं को खोलकर समाज को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि महर्षि दयानंद के विचार ऐसे हैं जो मनुष्य की आत्मा को जगा देते हैं। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गंगा, गोविज्ञान और आयुर्वेद पर जोर देते हुए कहा कि गाय के गोबर से जैविक खेती की जा सकती है और गोसेवा के माध्यम से समाज में नया उदाहरण स्थापित किया जा सकता है।
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन का दूसरा दिन था, जिसमें सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, एमडीएच के महाशय धर्मपाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।