Move to Jagran APP

राजस्थान में एटीएम लूटकांड का मास्टरमाइंड पप्पी गरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में दोहरे एटीएम लूटकांड

By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 08:59 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में एटीएम लूटकांड का मास्टरमाइंड पप्पी गरफ्तार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में दोहरे एटीएम लूटकांड के मास्टरमाइंड पप्पी उर्फ पप्पू को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। राजस्थान के उदयपुर में हुए एटीएम लूटकांड के अन्य बदमाश पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपित पप्पी फरार चल रहा था। आरोपित पर राजस्थान व दिल्ली एनसीआर में हत्या का प्रयास, लूटपाट और वाहन चोरी के 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त डॉ. जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में पांच नकाबपोश बदमाशों ने राजस्थान के उदयपुर में अलग-अलग दो एटीएम को गैस कटर से काटकर 24 लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले में उदयपुर के स्थानीय पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, बाद में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि गिरोह का सरगना पप्पी फरार चल रहा था। सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिलने के बाद जब पुलिस की टीम छापा मारने गई थी तो बदमाशों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया गया था। इसी बीच आरोपित पप्पी फरार होने में सफल हो गया था। इसी बीच पता चला कि पप्पी आरके पुरम एरिया में आने वाला है। इसकी सूचना के बाद एसीपी श्वेता सिंह की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल पर आए पप्पी को धर दबोचा। जांच में पता चला कि उसके द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल गोविंदपुरी से चुराई गई थी। वहीं, उसकी निशानदेही पर आठ और मोटरसाइकिलें बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके परिवार के तमाम सदस्य अपराध में शामिल हैं। वह अपने परिवार और मेवात के बदमाशों की मदद से वारदात को अंजाम देता था। पुलिस की पकड़ से बचा रहे, इसके लिए वह अपनी टीम के सदस्यों को प्रत्येक छह महीने में बदल देता था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।