निगम के स्कूलों में होगी सहायक की तैनाती
निगम के सरकारी स्कूल के बच्चों को आनेवाले समय में वहके जिम्मे सभी सुविधाएं उपलब्ध होने लगेगी जो सुविधाएं आमतौर पर निजी स्कूलों में मिला करती है। इसके लिए नगर निगम के स्कूलों में बच्चों के लिए वाटर कुलर लगाए जा रहे हैं। पंखों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। आनेवाले दिनों में निगम के स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली करने और नर्सरी क्लासके बच्चों के देखरेख करने के लिए आया भी तैनात की जाएंगी। इसके लिए भी तैयारी शुरू हो चुकी है।
बिरंचि ¨सह, पश्चिमी दिल्ली : निगम के सरकारी स्कूल के बच्चों को आनेवाले समय में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी, जो सुविधाएं आमतौर पर निजी स्कूलों में होती हैं। इसके लिए निगम के स्कूलों में बच्चों के लिए वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। पंखों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। निगम के स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली करने और नर्सरी क्लास के बच्चों की देखरेख करने के लिए सहायक की भी तैनाती की जाएगी।
ऐसे तो दिल्ली के कई ऐसे गांव हैं, जहां पर बच्चों की संख्या कम होने पर स्कूलों को बंद कर दिया जा रहा था, लेकिन अब स्कूलों को बंद करने के बजाए बच्चों की संख्या बढ़ाने और उनकी दशा सुधारने के प्रयास किए जाने लगे हैं। नजफगढ़ में दिल्ली सरकार ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के माध्यम से विभिन्न पांच गांवों में 34 करोड़ की लागत से पांच भवनों का निर्माण कराया था। बड़े बड़े परिसर के बीचोंबीच स्थित सरकारी स्कूलों में खेलने की सुविधा तो होगी। साथ ही लैब और लाइब्रेरी की भी सुविधा होगी। नजफगढ़ में दिल्ली सरकार ने राजकीय सर्वोदय विद्यालय नजफगढ़ में लाइब्रेरी की सुविधा भी दे दी है। इन स्कूलों में बेहतर रोशनी का प्रबंध करने के लिए एलइडी लाइटें भी लगाई जाएंगी। ईशापुर वार्ड की निगम पार्षद और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति की डिप्टी चेयरमैन सुमन डागर का कहना है कि निगम स्कूलों में किसी तरह की कोई कमी न रहे और रखरखाव मरम्मत का काम चलता रहे। इसके लिए एक एक वार्ड को साढ़े सात लाख रुपये का फंड पार्षदों को जारी किया गया है।