फिल्म 'बधाई हो' के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर से नाराज दिल्ली सरकार, पढ़ें- क्यों भेजा नोटिस
बधाई हो फिल्म में अनेक बार कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इसके अलावा इस फिल्म में सिगरेट की एक दुकान का दृश्य भी है, जहां कलाकार एकत्रित होते हैं और धूमपान करते हैं।
By Edited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 07:56 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म 'बधाई हो' के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता को दिल्ली सरकार के राज्य तंबाकू नियंत्रण सेल ने नोटिस भेजा है। सेल ने कोटपा (सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट एक्ट) कानून का उल्लंघन करने और धूमपान के प्रचार-प्रसार का आरोप लगाया है।
सेल के प्रभारी व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. एसके अरोड़ा ने नोटिस में निर्माता व निर्देशक से कहा है कि फिल्म से धूमपान के दृश्य हटाए जाएं। दृश्य नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में कोटपा कानून का उल्लंघन किया जाता है।'बधाई' हो फिल्म में अनेक बार कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इसके अलावा इस फिल्म में सिगरेट की एक दुकान का दृश्य भी है, जहां कलाकार एकत्रित होते हैं और धूमपान करते हैं। इस दृश्य के जरिये विदेशी ब्रांड के सिगरेट का प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया गया है।
इसके अलावा भारतीय ब्रांड की एक कंपनी के तंबाकू का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। नोटिस में यह भी लिखा गया है कि युवा कलाकारों से काफी प्रभावित होते हैं। ऐसे में कलाकारों को धूमपान करता देख युवा इसके प्रति आकर्षित हो सकते हैं, इसलिए फिल्मकारों को सामाजिक दायित्व का भी ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश में कैंसर, मधुमेह, ब्लड प्रेशर व लकवा जैसी गैर संचारी बीमारियां बढ़ रही हैं। इनका एक बड़ा कारण तंबाकू का इस्तेमाल है।
बताया जाता है कि देश में 40 फीसद सभी तरह के कैंसर, 90 फीसद मुंह के कैंसर, 30-40 फीसद टीबी, 29-30 फीसद मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक व लकवा का कारण तंबाकू का सेवन है, इसलिए तंबाकू की रोकथाम के लिए कई स्तरों पर अभियान चलाया जा रहा है। यदि फिल्मों में इस तरह के दृश्य दिखाए जाएंगे तो उन अभियानों को धक्का पहुंचेगा।
विवादों में फंसी ‘बधाई हो’, स्क्रिप्ट चोरी का दावावहीं, फिल्म ‘बधाई हो’ एक ओर विवाद में फंसती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ के लेखक और पत्रकार पारितोष चक्रवर्ती ने फिल्म ‘बधाई हो’ के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। दरअसल, फिल्म की कहानी चोरी करने से गुस्साए पारितोष चक्रवर्ती ने कहा कि इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कम से कम एक करोड़ रुपये हर्जाना भी लिए जाएगा। पारितोष चक्रवर्ती ने रायपुर के पंडरी थाने में इसके संबंध में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस की ओर से मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
पारितोष चक्रवर्ती की मानें तो फिल्म की मूल कहानी उनकी है और उनकी कहानी को हूबहू पर्दे पर दिखाया गया है। इसके लिए ना उनसे अनुमिति ली गई और ना नहीं प्रकाशक को कोई जानकारी दी गई। उन्होंने सबूत के तौर पर कहा है कि 19 साल पहले प्रकाशित कहानी संग्रह ‘घर बुनते हुए’ यह कहानी प्रकाशित की गई। उसीमें ‘जड़’ नामक कहानी भी है। ‘जड़’ कहानी को चुरा कर फिल्म ‘बधाई हो’ बनाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।