Move to Jagran APP

पेटीएम मामले में नया मोड़, यूपी के एक शख्स के फोन से मिली थी सोनिया के पति को धमकी

पेटीएम संस्थापक से 20 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार उनकी निजी सचिव सोनिया धवन के पति रूपक जैन को भी मिली धमकी भरे कॉल की जांच अब पुलिस ने तेज कर दी है।

By Edited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 09:26 AM (IST)
Hero Image
पेटीएम मामले में नया मोड़, यूपी के एक शख्स के फोन से मिली थी सोनिया के पति को धमकी
नोएडा, जेएनएन। पेटीएम के संस्थापक से 20 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार उनकी निजी सचिव सोनिया धवन के पति रूपक जैन को भी मिली धमकी भरे कॉल की जांच अब नोएडा पुलिस ने तेज कर दी है। प्राथमिक जांच में पता लगा है कि जिस नंबर से रूपक जैन को फोन किया गया था वह बहराइच के रहने वाले एक राजमिस्त्री का मोबाइल था। राजमिस्त्री का मोबाइल चोरी गया था। चोरी होने के बाद ही उससे धमकी भरे कॉल किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस उस राजमिस्त्री से इस मामले में पूछताछ करना चाहती है।

इसके लिए कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस की एक टीम बहराइच रवाना की गई है। प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि करीब एक माह पहले इस मामले में शिकायत मिली थी। उसी दौरान रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। जिस नंबर से फोन आया था उसके रिकार्ड खंगाले गए हैं, जल्द ही पुलिस टीम बहराइच निवासी जिस व्यक्ति के मोबाइल से फोन आया था उससे पूछताछ करेगी। जिससे स्थिति और साफ होगी।

मालूम हो कि पेटीएम संस्थापक विजय शेखर की निजी सचिव रही सोनिया धवन के पति रूपक जैन ने धमकी देकर पांच करोड़ रुपये मांगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पेटीएम संस्थापक को फोन करने वाला फरार
पेटीएम संस्थापक को रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरा फोन कॉल करने वाला कोलकाता निवासी रोहित चोमल को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कोतवाली प्रभारी और जांच अधिकारी मनोज पंत ने बताया कि चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल सर्विलांस के आधार पर टीम काम कर रही है। आरोपित के संबंध में लीक मिलते ही गिरफ्तारी की कोशिशें तेज की जाएंगी।

उधर, पुलिस कंपनी के संस्थापक व पीड़ित विजय शेखर का बयान दर्ज करना चाहती है। इसको लेकर शुक्रवार को पुलिस टीम पेटीएम दफ्तर गई थी, लेकिन पता लगा कि वह कंपनी में मौजूद नहीं है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उम्मीद है कि शनिवार को विजय शेखर का बयान दर्ज किया जा सकेगा।

मालूम हो कि सोमवार को नोएडा पुलिस ने पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर की निजी सचिव व कंपनी की उपाध्यक्ष सोनिया धवन, उसके पति रूपक जैन और कंपनी के एक अन्य कर्मचारी देवेंद्र को डाटा चोरी कर ब्लैकमेलिंग कर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।