Move to Jagran APP

चलती क्लास में छात्र ने फोड़ा शिक्षक का सिर, जानें- क्या थी हैरान करने वाली वजह

घायल शिक्षक को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद आरोपित छात्र स्कूल की दीवार फांदकर भाग गया। पुलिस ने छात्र के खिलाफ दर्ज की एफआइआर।

By Edited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 09:05 PM (IST)
Hero Image
चलती क्लास में छात्र ने फोड़ा शिक्षक का सिर, जानें- क्या थी हैरान करने वाली वजह
नई दिल्ली, जेएनएन। दक्षिणी दिल्ली के साकेत एरिया में जे-ब्लॉक स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सर्वोदय बाल विद्यालय में आठवीं कक्षा के एक छात्र ने रॉड से हमला कर शिक्षक का सिर फोड़ दिया। स्कूल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।

घायल शिक्षक श्याम सुंदर चौधरी को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद आरोपित छात्र मौके से भाग गया। स्कूल सूत्रों ने बताया कि वह बैग में अक्सर रॉड लेकर स्कूल आता था। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे हमले की सूचना मिलने पर पुलिस ने लहूलुहान शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्र नियमित रूप से स्कूल नहीं आता। वह नशे का आदी भी है। इसको लेकर शिक्षक ने कई बार छात्र को समझाया था कि स्कूल रोजाना आओ और नशे से दूर रहो। शिक्षक श्याम सुंदर चौधरी ने छात्र की शिकायत अभिभावक से भी कर दी थी। इससे वह काफी गुस्से में था।

सूत्रों ने बताया कि कई दिन तक अनुपस्थित रहने के बाद वह शनिवार को स्कूल आया था। सुबह स्कूल की पहली क्लास चल रही थी। तभी शिक्षक श्याम सुंदर का ध्यान छात्र के बैग में रखे रॉड पर गया। शिक्षक ने उसे डांटा ओर रॉड छीनकर अपने पास टेबल पर रख लिया। शिक्षक ने छात्र के अभिभावक को फोन कर उसकी शिकायत कर दी। इस पर वह नाराज हो गया।

शिक्षक इन सभी बातों से बेखबर रॉड को अपनी टेबल पर रखकर पढ़ाने में जुट गए। तभी छात्र ने टेबल से रॉड उठाकर शिक्षक का सिर फोड़ दिया। इसके बाद वह स्कूल की दीवार फांदकर भाग गया। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिला सचिव महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि स्कूलों में अक्सर ऐसी वारदात हो जाती हैं, जिससे शिक्षक असुरक्षित होते हैं। ऐसी घटनाओं से बचने व शिक्षकों की सुरक्षा के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।