Move to Jagran APP

जामिया को जल्द मिल सकते हैं नए कुलपति, जानें- कौन-कौन हैं नए दावेदारों में

कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. तलत अहमद का नाम भी फिर से जामिया के कुलपति के तौर पर सामने आ सकता है। नए कुलपति के लिए कई प्रोफेसरों ने आवेदन किया है।

By Edited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 08:31 PM (IST)
Hero Image
जामिया को जल्द मिल सकते हैं नए कुलपति, जानें- कौन-कौन हैं नए दावेदारों में
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के नामी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को जल्द नए कुलपति मिल सकते हैं। इस साल ही विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से प्रो. तलत अहमद ने इस्तीफा दिया था। उन्हें कश्मीर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था। फिलहाल उनकी जगह कार्यवाहक कुलपति के पद पर प्रो. शाहिद अशरफ को नियुक्त किया गया है।

सरकार की ओर से अब यूनिवर्सिटी के नए कुलपति के चयन के लिए सर्च कमेटी का गठन किया गया है। सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष डीपी सिंह को इस कमेटी का मुखिया बनाया गया है। नए कुलपति की दौड़ में कई नाम सामने आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. तलत अहमद का नाम भी फिर से जामिया के कुलपति के तौर पर सामने आ सकता है।

सूत्रों के अनुसार, जामिया की तरफ से कुलपति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें कई प्रोफेसरों ने आवेदन किए थे। सरकार की ओर से गठित सर्च कमेटी में तीन सदस्य हैं। ये सदस्य सभी आवेदनों को देखकर कुछ नामों को राष्ट्रपति के पास भेजेंगे। इसके बाद उनकी तरफ से फैसला किया जाएगा।

नए कुलपति के दावेदार
इस दौड़ में जामिया के नेचुरल साइंस फैकल्टी के डीन प्रो. मोहम्मद शमी, हिमाचल प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. फुरकान कमर का नाम भी चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि इनके अलावा जामिया के मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) के पूर्व प्रोफेसर मो. शफीक, जामिया के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. एसएम साजिद, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सईद एहतेशाम हसनैन, भारत के समुद्री वैज्ञानिक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशियोनोग्राफी के पूर्व निदेशक सईद वजीह अहमद नकवी, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. एसए बरी के नाम कुलपति की दौड़ में सामने आ रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।