सांसद ने दिव्यांगों को बांटे यंत्र व उपकरण
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : छतरपुर के मल्लू फार्म में शनिवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर
By JagranEdited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 09:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :
छतरपुर के मल्लू फार्म में शनिवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने 500 से अधिक दिव्यांगों को यंत्र व उपकरण बांटे। मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दिव्यांग अधिकार विधेयक- 2016 के अंतर्गत दिव्यांगता की श्रेणियों को सात से बढ़ाकर 21 तथा दिव्यांगों के लिए आरक्षण तीन से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एलिम्को जर्मन व इंग्लैंड की कंपनियों के साथ मिलकर आधुनिक व्हीलचेयर बना रही है। इस सामाजिक अधिकारिता शिविर में केंद्र की एपिड योजना के तहत 352 लोगों को 470 और वयोश्री योजना में 215 लोगों को 427 सहायक यंत्र व उपकरण बांटे गए। इनमें मुख्य रूप से ई-ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, स्मार्ट केन, वॉकर, कृत्रिम दांत, चश्मा, बैसाखी, बीटीई, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिव्यांगों और वरिष्ठजनों की पीड़ा कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वयोश्री व एडिप योजनाएं शुरू की हैं। शिविर में 567 लोगों को 21 प्रकार के सहायक यंत्र बांटे गए हैं। सबका साथ, सबका विकास वाली नीति के पर चलते हुए मोदी सरकार ने गरीबों, पिछड़ों और मध्यम वर्ग के लिए एक योजना लागू की है, जो पांच वर्ष तक के उन बच्चों के लिए है जो जन्म से ही बोलने और सुनने में अक्षम हैं। इन बच्चों के लिए छह लाख रुपये तक के नि:शुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की उत्तर भारतीय स्वाभिमान यात्रा को अर¨वद केजरीवाल की समाज को बांटने और लड़वाने वाली सोच की राजनीति बताते हुए कहा कि वे 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली का विकास ठप कर रखा है। यह उनकी कुंठित मानसिकता की पहचान है। इस दौरान भाजपा के दिल्ली प्रदेश मंत्री विक्रम बिधूड़ी, एसडीएमसी निर्माण समिति के चेयरमैन संजय ठाकुर समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।