दोस्त की हत्या कर शव के किए थे 20 टुकड़े, सामने आ रही हैरान करने वाली स्टोरी
आरोपित हरनेक सिंह ने स्वीकार किया है कि उसने जसकरण के शव के 20 टुकड़े करके कई जगहों पर फेंके लेकिन यह नहीं बता पा रहा है कि कहां-कहां फेंके।
By Edited By: Updated: Sun, 28 Oct 2018 03:00 AM (IST)
गुरुग्राम, जेएनएन। सरस्वती विहार निवासी जसकरण का एक हाथ और धड़ पंजाब के लुधियाना में दोराहा के पास नहर में शनिवार दोपहर मिला। बाकी अंगों की तलाश जारी है। आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने शव के टुकड़े करके कई जगहों पर फेंके लेकिन यह नहीं बता पा रहा है कि कहां-कहां फेंके? इस वजह से जहां से भी होकर आरोपित गुरुग्राम से लेकर लुधियाना तक जहां से कार से गुजरा उन सभी इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
अपनी पत्नी की भी हत्या का आरोपित डीएलएफ फेज दो निवासी बुजुर्ग हरनेक सिंह ढिल्लो ने जसकरण से 40 लाख रुपये ले रखे थे। जब जसकरण ने रुपये मांगना शुरू कर दिया तो आरोपित ने उन्हें ही समाप्त करने का प्लान बना लिया। आरोपित ने 14 अक्टूबर को अपने घर पर जसकरण को बुलाया। इसके बाद अपनी पत्नी एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।हत्या करने के बाद मार्केट से मांस काटने वाला चाकू खरीदकर लाया और 20 से अधिक टुकड़े करके दो थैली में डाल दिया। फिर कार से दोनों थैलियों को लेकर लुधियाना के लिए निकल गया। रास्ते में कई जगह शव के टुकड़े फेंके। जब आरोपित को लगने लगा कि जसकरण के अपहरण व हत्या की आशंका की सुई उसकी तरफ घूम रही है फिर उसने अपनी पत्नी गुरमेल कौर ढिल्लो के साथ मिलकर जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लिया।
पहले पत्नी की गला रेतकर हत्या फिर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन बच गया। सेक्टर 29 थाना पुलिस पांच दिन के रिमांड पर लेकर बुजुर्ग से पूछताछ कर रही है। इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त करण गोयल ने बताया कि जसकरण की हत्या में शामिल तीसरे व्यक्ति के बारे में आरोपित ने अभी तक सही जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है रिमांड के दौरान पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।शव की बरामदगी के लिए गुरुग्राम से लेकर लुधियाना तक के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे एक हाथ एवं धड़ की बरामदगी से साफ हो गया कि जसकरण की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।