बस से नहीं अब ट्रेन से होगी मुफ्त तीर्थ यात्रा, जानें- कब शुरू होगी और कैसे करें आवेदन
पहले छोटे रूटों पर बसों से सुविधा देने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब आने-जाने की व्यवस्था ट्रेन से होगी। दिल्ली सरकार हर साल 77 हजार लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी।
By Amit SinghEdited By: Updated: Sun, 28 Oct 2018 11:24 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली सरकार ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना नवंबर से शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस योजना में कुछ बदलाव किया गया है। पहले छोटे रूटों पर बसों से सुविधा देने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब आने-जाने की व्यवस्था ट्रेन से होगी। नवंबर में इस योजना के लॉन्च होने की संभावना है। 60 साल से अधिक आयु के दिल्ली के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। सरकार हर साल 77 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी।
तीर्थ यात्रा के लिए शुरुआती पांच रूट तय किए गए हैं। तीन दिन और दो रात की तीर्थ यात्रा पर लोग जाएंगे। इसके लिए आय की सीमा निर्धारित नहीं की गई है। मतलब, अमीर-गरीब सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।कैबिनेट ने इस योजना को कुछ माह पहले मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिवर्ष 1100 वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा कराई जाएगी। इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी शर्तें-
- लाभार्थी दिल्ली का नागरिक होना चाहिए।
- 60 साल से अधिक आयु होनी चाहिए।
- वरिष्ठ नागरिक 18 साल से अधिक उम्र का एक सहयोगी भी अपने साथ ले जा सकेंगे। सरकार उसका भी खर्च उठाएगी।
- सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
- योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को स्वयं प्रमाणित कर बताना होगा की उसने सभी सूचनाएं सही दी हैं और उसने पहले इस योजना का लाभ नहीं उठाया है।
- तीर्थ यात्रा के लिए चयनित व्यक्तियों का एक लाख रुपये का बीमा होगा।
- एसी बसों से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
- खाना, नाश्ता और वातानुकूलित होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी।
- मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य।
- मथुरा-वृंदावन
- हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ
- पुष्कर-अजमेर
- अमृतसर-बाघा-श्री आनंदपुर साहिब
- वैष्णो देवी-जम्मू
यह होगी आवेदन की प्रक्रिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे।
- आवेदन पत्र डिविजनल कमिश्नर ऑफिस, संबंधित विधायक के ऑफिस या तीर्थ यात्रा कमेटी के ऑफिस से भरे जाएंगे।
- आवेदक दिल्ली का नागरिक है, स्थानीय विधायक करेंगे सत्यापित।
- हर बस में तीन वॉलंटियर सहायता के लिए मौजूद रहेंगे।