Move to Jagran APP

पटाखों से पहले दिवाली की खरीदारी से ही बढ़ गया प्रदूषण

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली दिवाली के आसपास पटाखे जलाने व मौसम में बदलाव के कारण तो प्रदूषण ब

By JagranEdited By: Updated: Mon, 29 Oct 2018 09:43 PM (IST)
Hero Image
पटाखों से पहले दिवाली की खरीदारी से ही बढ़ गया प्रदूषण

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली

दिवाली के आसपास पटाखे जलाने व मौसम में बदलाव के कारण तो प्रदूषण बढ़ेगा ही, उसके पहले दिवाली की खरीदारी से ही इसमें इजाफा होने लगा है। आलम यह है कि दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों का एयर इंडेक्स बहुत खराब और खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, जैसे-जैसे बाजारों में जाम और भीड़ में इजाफा होगा, प्रदूषण और बढ़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, चादनी चौक में इस समय सबसे अधिक भीड़ है। यहा का एयर इंडेक्स सोमवार को 413 दर्ज किया गया। यह खतरनाक श्रेणी में है। पीएम 2.5 का स्तर यहा 413 दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 गुना अधिक है। पीएम 2.5 काफी खतरनाक होता है और सास के जरिये सीधे फेफड़ों तक पहुंचता है। अन्य बाजारों का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। पीतमपुरा में सोमवार का एयर इंडेक्स 404 रहा। यहा पीएम 2.5 का स्तर भी 404 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक दर्ज हुआ। इसके अलावा साउथ एक्स के निकटवर्ती स्टेशन जवाहर लाल स्टेडियम में भी एयर इंडेक्स 357 दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में एयर इंडेक्स 406 और आरके पुरम में 361 रहा। यह भी ऐसा क्षेत्र है जहा लोग दिवाली की खरीदारी में लगे हैं। इन बाजारों के आसपास रिहायशी क्षेत्रों में भी 24 घटों के दौरान प्रदूषण काफी बढ़ा है। यहा पर धूल का गुबार साफ दिख रहा है। इसकी वजह से लोगों को काफी अधिक परेशानिया हो रही हैं। बाजारों में प्रदूषण बढ़ने की वजह पार्किंग की कमी है। लोग सड़कों पर ही गाड़िया लगा रहे हैं जिससे वहां भी जाम बढ़ रहा है। वहीं पार्किंग एरिया में दुकानदारों ने भी कई जगहों पर अतिक्रमण कर लिया है। इन जगहों पर दुकानदार अपने फैंसी आइटम और गिफ्ट आइटम प्रदर्शित कर रहे हैं, जबकि बाजारों में आने वालों की संख्या अभी से लगभग दोगुनी हो चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।