Move to Jagran APP

Terrace Garden में मिला दो साल से लापता किराएदार का कंकाल, हैरतअंगेज वारदात

मकान के जीर्णोद्धार के दौरान टेरेस गार्डन हटाने पर उसमें दबा नरकंकाल बरामद हुआ है। पुलिस का अनुमान है कि मृतक व्यक्ति वही है, जिसकी दो साल पहले गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

By Amit SinghEdited By: Updated: Mon, 29 Oct 2018 10:06 PM (IST)
Hero Image
Terrace Garden में मिला दो साल से लापता किराएदार का कंकाल, हैरतअंगेज वारदात
नई दिल्ली, जेएनएन। देश की राजधानी दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मकान का जीर्णोद्धार कराने के दौरान पहली मंजिल पर बने टेरेस गार्डन से एक नरकंकाल बरामद हुआ है। खास बात ये है कि नरकंकाल की जिस व्यक्ति के रूप में पहचान हुई है वह, दो साल पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। अब दिल्ली पुलिस इस सनसनीखेज वारदात की जांच कर पूरी घटना का खुलासा करने में जुट गई है।

 

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी थाना क्षेत्र के एक मकान में हुई है। मकान मालिक ने कुछ दिनों पहले इसका जीर्णोद्धार कराना शुरू किया है। मकान के जीर्णोद्धार के लिए उसने पहली मंजिल के छज्जे पर बने टेरेस गार्डन को हटवाया तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। टेरेस गार्डन के नीचे मिट्टी में दबा हुआ एक नरकंकाल मिलने से मजदूरों और मकान मालिक के होश उड़ गए।

मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने टेरेस गार्डन को पूरी तरह हटवाकर नरकंकाल को बरामद कर लिया है। कंकाल के पास से मिले कपड़ों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उसकी पहचान आंध्र प्रदेश के मेडक जिला निवासी जय प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक कंकाल के पास से कुछ कपड़े बरामद हुए, जो उन कपड़ों से पूरी तरह मेल खाते हैं, जिनका जिक्र गुमशुदगी वाली एफआइआर में किया गया था। हालांकि पुलिस ने अभी मृतक के नाम की पुष्टि नहीं की है। उसकी पहचान का प्रयास जारी है।

पुलिस के अनुसार जयप्रकाश लगभग दो साल से लापता था। दो साल पहले 2016 में उसके एक रिश्तेदार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने उसका डीएनए सैंपल भी जांच के लिए लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार को तलाशा जा रहा है। अगर कोई दावेदार मिलता है तो नरकंकाल के डीएनए सैंपल से उसका मिलान कराया जाएगा। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की तहकीकात के लिए पुलिस की एक टीम आंध्र प्रदेश रवाना हो चुकी है।

पुराने किराएदार ने बनाया था टेरेस गार्डन

नरकंकाल बरामद होने के बाद मामले में पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की है। मकान मालिक ने बताया कि मृतक व्यक्ति उनके यहां वर्ष 2016 में किराए पर रहता था। जिस वक्त वह लापता हुआ, उस दौरान उसका एक रिश्तेदार दिल्ली आया हुआ था। वह करीब दो-तीन महीने यहां रहा था। वह संभवतः मृतक व्यक्ति का भांजा था। उसी ने मकान मालिक से छज्जे पर टेरेस गार्ड बनाने की अनुमति मांगी थी। उसने मकान मालिक को बताया था कि उसे फूल व पौधों का बहुत शौक है। हरियाली के लिए वह टेरेस गार्डन बनाना चाहता है। मकान मालिक ने इसके लिए मंजूरी दे दी।

ऐसे बनाया था टेरेस गार्डन

टेरेस गार्डन बनाने के लिए छज्जे की दीवार के साथ कुछ दूरी पर एक और दीवार खड़ी की गई थी। दोनों दीवारों के बीच में काफी मात्रा में मिट्टी भरकर उसके ऊपर पौधे लगाए गए थे। पुलिस के अनुसार टेरेस गार्डन के लिए बनाई गई दोनों दीवारों के बीच की जगह को देखकर अनुमान लग रहा है कि वह गार्डन साजिश के तहत शव ठिकाने लगाने के लिए ही बनाया गया था। पुलिस के अनुसार आशंका है कि गुमशुदगी दर्ज कराने वाले ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। किसी को शक न हो, इसलिए गुमशुदगी के कुछ समय बाद वह घर छोड़कर चला गया था। उसकी तलाश की जा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।