Move to Jagran APP

एसपी क्राइम से मिलकर व्‍यापारियों ने कहा- हमें फर्जी कॉल से बचाइए

फर्जी तरीके से पैसे निकालने और आयकर विभाग के नाम पर कॉल करने जैसी समस्‍याओं के अलावा मोबाइल एवं पर्स छीन-झपट की समस्‍याओं से जूझ रहे बिजनेसमैनों ने अपनी बातों को पुलिस के समक्ष रखी।

By Edited By: Updated: Fri, 30 Nov 2018 05:47 PM (IST)
Hero Image
एसपी क्राइम से मिलकर व्‍यापारियों ने कहा- हमें फर्जी कॉल से बचाइए

नोएडा, जेएनएन। फर्जी तरीके से पैसे निकालने और आयकर विभाग के नाम पर कॉल करने जैसी समस्‍याओं के अलावा मोबाइल एवं पर्स छीन-झपट की समस्‍याओं से जूझ रहे बिजनेसमैनों ने अपनी बातों को पुलिस के समक्ष रखी। सेक्टर 6 स्थित नोएडा एनइए कार्यालय में बृहस्पतिवार को उद्योगों क्षेत्र से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।


हर दिन हो रही छीना-झपटी
इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के पुलिस अधीक्षक (अपराध) अशोक कुमार सिंह व अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार मौजूद रहे। बैठक में एनइए अध्यक्ष विपिन मलहन ने बताया कि औद्योगिक सेक्टरों में शाम 6 बजे के बाद चेन, पर्स, मोबाइल झपटमारी की घटनाएं अधिक होती हैं। ऐसे में शाम को पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। इसके अलावा शहर में कई प्लेसमेंट व फर्जी कॉल सेंटर चलाए जा रहे हैं जो नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

फर्जी कॉल से परेशानी
अधिकतर समय 100 नंबर डायल पर फोन दिल्ली में मिलता है। एटीएम के जरिए फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिए जाते हैं। कई बार उद्यमियों को आयकर विभाग के नाम पर फोन कर इकाई में आयकर सर्च के लिए आने की बात की जाती है। इन नंबरों को साइबर क्राइम आज तक ट्रेस नहीं कर सकी है। इस पर एसपी क्राइम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 100 नंबर डायल करने पर फोन लखनऊ में मिलता है, जिसका फीड बैक लिया जाता है। सभी कॉल की जांच भी की जाती है।


जल्‍द होगी अगली बैठक
साइबर क्राइम को रोकने व उद्यमियों को जागरूक करने के लिए जल्द ही बैठक की जाएगी। इस दौरान महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, किशोर कुमार, सचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष शरद चंद्र जैन, सहकोषाध्यक्ष नीरू शर्मा, सहसचिव पियूष मंगला, मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।