Move to Jagran APP

यूपी : कार में 10 मिनट तक जिंदा जलता रहा इंजीनियर, लोग बनाते रहे वीडियो

पुलिस की मानें तो कार में आग लगने के बाद पवन धीमान ने बाहर निकलने की कोशिश की होगी, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया होगा और जिंदा जल गया।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 25 Dec 2018 08:34 PM (IST)
Hero Image
यूपी : कार में 10 मिनट तक जिंदा जलता रहा इंजीनियर, लोग बनाते रहे वीडियो
नोएडा, जेएनएन। दिल्ली से बेहद करीब ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह 5: 30 बजे संदिग्ध हालात में एक शख्स जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के कुछ देर बाद ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे में जान गंवाने वाले शख्स का नाम पवन धीमान था, जो मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला था। वर्तमान में थाना कासना के कैसिया एस्टेट गुलमोहर सोसायटी में रह रहा था और नोएडा की ब्रिज ग्लोबल कंपनी में काम करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कासना कोतवाली क्षेत्र के पाई सेक्टर में स्थित दिल्ली पुलिस सोसायटी के समीप मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे चलती कार में आग लग गई। कार चला रहे इंजीनियर पवन धीमान कार के अंदर ही फंस गए। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि इंजीनियर की कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई।

मदद की बजाय लोग बनाते रहे हादसे का वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आग लगने पर कार के सभी गेट लॉक हो गए थे। कार के अंदर आग में फंसे इंजीनियर 10 मिनट तक कार का हार्न बजाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन मदद को हाथ आगे नहीं बढ़े। संवेदनाएं हार गई और इंजीनियर की जलकर मौत हो गई। घटना इंजीनियर के घर से 200 मीटर दूरी पर हुई। वह नाइट शिफ्ट कर ड्यूटी से घर लौट रहे थे।

मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब गांव के रहने वाले पवन धीमान ग्रेटर नोएडा के पाई एक सेक्टर स्थित कैसिया एस्टेट सोसायटी में 15 साल से अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वह नोएडा स्थित ब्रिज ग्लोबल कंपनी में इंजीनियर थे। उनकी पत्नी रितु धीमान ग्रेटर नोएडा के नवादा गांव स्थित डेफोडिल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। उनका बेटा अनमोल सेक्टर 37 स्थित समसारा स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है।

पवन धीमान के बड़े भाई बलदेव सिंह ने बताया कि उनके भाई की कंपनी में नाइट शिफ्ट चल रही थी। मंगलवार तड़के करीब 5 बजे वह कंपनी से अपनी कार में सवार होकर घर के लिए निकले थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब उनकी कार दिल्ली पुलिस सोसायटी के पास पहुंची तो अचानक कार में आग लग गई। कार में जिंदा जलकर पवन धीमान की मौत हो गई। कार के गेट लॉक हो जाने से उन्हें कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आस पास मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस व फायर विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक पवन की जलकर मौत हो चुकी थी। कार से शरीर के कुछ ही अवशेष मिले। जिनको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मदद होती तो बच जाती जान

सोसायटी में रहने वाले पवन धीमान के पड़ोसियों ने बताया कि कार में आग लगने के बाद आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने कार का शीशा तोड़कर उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। यदि लोग मदद करते तो पवन की जान बचाई जा सकती थी।

फेसबुक पर किया था क्रिसमस पोस्ट

पवन ने घटना से पहले ऑफिस में रहते दौरान सुबह चार से पांच बजे के बीच फेसबुक पर क्रिसमस की शुभकामनाएं सभी मित्रों को दी थी। उन्होंने अपना फोटो भी पोस्ट किया था। उनकी मौत के बाद भी लोग उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं देते रहे।

निशांक शर्मा (सीओ प्रथम, ग्रेटर नोएडा) ने बताया कि मामले में पवन की पत्नी ने तहरीर दी है। किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट हो पाएगी।

पुलिस पहुंची तो सामने था खौफनाक नजारा

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के मुताबिक, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पूरी कार जल रही थी और अंदर एक शख्स बैठा था। कार की आग बुझने के बाद कागजात से पता चला कि उसका नाम पवन धीमान था। 

नाइट शिफ्ट में था इंजीनियर पवन

पता चला है कि पवन धीमान नोएडा की ब्रिज ग्लोबल कंपनी में काम करता था। इन दिनों उसकी नाइट शिफ्ट चल रही थी। रोज सुबह वह नोएडा से 5 से 6 बजे की बीच वापस घर लौटता था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।