एनएफसी एसएचओ रात में लाइन हाजिर, सुबह बहाल
- चर्च के आसपास थे हजारों लोग, मौके से नदारद थे एसएचओ जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कि
By JagranEdited By: Updated: Tue, 25 Dec 2018 09:05 PM (IST)
- चर्च के आसपास थे हजारों लोग, मौके से नदारद थे एसएचओ
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (एनएफसी) में चर्च के बाहर देर रात तक हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही। हालांकि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, लेकिन जिस समय मौका मुआयना करने के लिए डीसीपी पहुंचे, तो मौके से एसएचओ राजेश कुमार मिश्रा नदारद थे। भारी भीड़ जमा होने के बाद भी मौके पर एसएचओ के न होने पर उन्हें सोमवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया। हालांकि मंगलवार दोपहर में उन्हें बहाल भी कर दिया गया। इसके अलावा डीसीपी ने सरिता विहार सहित अन्य जगह जाकर चर्च के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। सोमवार देर रात एनएफसी में चर्च के आसपास हजारों लोगों की भीड़ थी। यहां लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देने के साथ त्योहार भी मना रहे थे। लोगों की सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल था, लेकिन जिस समय डीसीपी मौके पर पहुंचे, तो एनएफसी थाने के एसएचओ मौके पर नहीं मिले। व्यवस्था में खामी को देखते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सोमवार की रात में लाइन हाजिर कर दिया गया। दोपहर में जब एसएचओ पेश हुए तो उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया। डीसीपी को देर रात सरिता विहार के पास भी भारी भीड़ होने की सूचना मिली, तो वह मौके पर पहुंचे। वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम और काफी संख्या में पुलिसकर्मी मुस्तैद मिले। देर रात तक डीसीपी ने चर्च के आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।