क्रिसमस पर जाम हुई नई दिल्ली की सड़कें
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को अचानक बढ़ी वाहनों की संख्या से
By JagranEdited By: Updated: Tue, 25 Dec 2018 11:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को अचानक बढ़ी वाहनों की संख्या से नई दिल्ली की सड़कें जाम हो गई। आलम यह था कि गोल मार्केट, ससंद मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग सहित चर्च की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों का भारी दबाव था। वहीं, कनॉट प्लेस के इनर और आउटर सर्किल में भी पूरे दिन रेंग-रेंग कर वाहन चलते रहे। वहीं इंडिया गेट के समीप वाहनों का जमावड़ा लगने से वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई।
यहां बता दें कि जाम की आशंका के चलते यातायात पुलिस ने जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। वहीं कई मार्ग भी परिवर्तित कर दिए थे। दरअसल नई दिल्ली इलाके में सेक्रेड हर्ट, फ्री चर्च और कैथोलिक चर्च सहित कई चर्च हैं। सुबह से ही श्रद्धालु यहां आने शुरू हो गए थे। इसकी वजह से गोल डाकखाना, संसद मार्ग, चर्च रोड, विंडसर प्लेस, पटेल चौक और बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं अवकाश का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पर भी पहुंचे। इससे इंडिया गेट व आस-पास की सड़कों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इधर क्रिसमस के साथ ही कनॉट प्लेस स्थित सेट्रल पार्क में घूमने वालों की तादाद बढ़ने की वजह से यहां की ज्यादातर पार्किंग फुल हो गई। इसके बाद लोगों ने सड़क पर ही इधर-उधर वाहन खड़े कर दिए। इससे आउटर और इनर सर्किल पर जाम लग गया। इस दौरान मजनू का टीला से हनुमान मंदिर तक ¨रग रोड सहित जनपथ, मंडी हाउस, दिल्ली गेट से लाल किला गेट जाने वाला सुभाष मार्ग सहित प्रगति मैदान के समीप मथुरा रोड पर भी जाम लगा रहा। एक शोभायात्रा निकाले जाने के कारण अजमेरी गेट से रामलीला मैदान तक गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।