भूमिगत जलाशय से बुझेगी पटपड़गंज की प्यास, एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि पटपड़गंज क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सरकार संकल्पबद्ध है।करीब साढ़े तीन साल में स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, सीवर लाइन जैसे अनेक काम हुए हैं।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 12:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों की प्यास बुझाने के लिए जलबोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली जलबोर्ड की 143वीं बैठक में यहां एक भूमिगत जलाशय के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस जलाशय की क्षमता एक करोड़ दस लाख लीटर (11 मिलियन लीटर) की होगी। इसके अलावा पानी की आपूर्ति बेहतर करने के लिए यहां एक बूस्टर पंपिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
विकास के लिए सरकार संकल्पबद्धक्षेत्रीय विधायक और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली और पटपड़गंज क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सरकार संकल्पबद्ध है। पटपड़गंज में पिछले करीब साढ़े तीन साल में स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, सीवर लाइन जैसे अनेक ऐतिहासिक काम हुए हैं।
जनता के सहयोग से हो रहा काम
यह सब पटपड़गंज के लोगों के सहयोग से ही संभव हुआ है। पटपड़गंज गांव निवासी मान सिंह बताते हैं कि यह जलाशय इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है। पिछले कुछ वर्षो में क्षेत्र में आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है। इसलिए पानी की समस्या भी खड़ी हुई है। इस प्रोजेक्ट से गर्मी में पानी की आपूर्ति की समस्या का समाधान हो सकेगा।इन इलाकों को मिलेगा लाभ
भूमिगत जलाशय से एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा। इसमें सबसे ज्यादा फायदा पटपड़गंज गांव, पांडव नगर के ई, एफ, पी ब्लॉक, आचार्य निकेतन, प्रताप नगर, शशि गार्डन और आसपास की कॉलोनियों को होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।