हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निबटेगी पुलिस
-31 दिसंबर की रात व एक जनवरी को दिल्ली में रहेगी विशेष चौकसी -दिल्ली पुलिस ने अभी से बाजार
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 07:44 PM (IST)
-31 दिसंबर की रात व एक जनवरी को दिल्ली में रहेगी विशेष चौकसी
-दिल्ली पुलिस ने अभी से बाजारों में बढ़ाई चौकसी जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : 31 दिसंबर की रात व एक जनवरी को शराब व अन्य नशे का इस्तेमाल कर दिल्ली में हुड़दंग करने वालों से इस बार दिल्ली पुलिस बेहद सख्ती से निपटेगी। नशे में कार व अन्य वाहन चलाने वालों के चालान कटेंगे, वाहन जब्त होंगे और साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी रद होंगे।
नई दिल्ली, दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी, दक्षिण-पश्चिम, उत्तरी, मध्य, पूर्वी, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम व रोहिणी समेत पूरी दिल्ली के सभी बाजारों, होटलों, मॉलों, पब, बार व डिस्को के पास पुलिस इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक जगहों पर पिकेट लगाकर संयुक्त रूप से चेकिंग करेगी। स्थानीय थाना पुलिस, यातायात पुलिस व पीसीआर संयुक्त रूप से चेकिंग करेंगे ताकि वाहन चालकों के दोष के अनुसार मौके पर कार्रवाई की जा सके।
पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने सभी जिले के थानाध्यक्षों से कहा है कि वे अपने-अपने इलाके के बाजारों में पुलिस की गश्त बढ़ा दें। सड़कों पर अधिक से अधिक पुलिस की मुस्तैदी रखें। पॉश बाजारों में स्थित सभी उंची बिल्डिंग की नियमित रूप से जांच करें ताकि यह पता चल सके कि वहां कोई छिपा तो नहीं है। बिल्डिंग के सुरक्षा गार्डो को सतर्कता बरतने के निर्देश दें। डीसीपी नई दिल्ली जिला व दिल्ली पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा के मुताबिक सभी जगह आवश्यकतानुसार दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री की तैनाती की जाएगी। यातायात नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली के सभी होटल, रेस्टोरेंट, पब, बार, डिस्को व मॉलों के पास भी पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी। होटल, रेस्टोरेंट, पब, बार व डिस्को पूर्व की तरह ही देर रात एक बजे तक ही खुले रहेंगे। मधुर वर्मा का कहना है कि इस बार नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि 31 दिसंबर व एक जनवरी को सबसे ज्यादा भीड़ कनॉट प्लेस व नई दिल्ली के अन्य इलाके जैसे खान मार्केट में रहती है। नई दिल्ली जिला में 282 होटल, रेस्टोरेंट, पब, बार व डिस्को हैं। लिहाजा इस जिले में दिल्ली पुलिस के अलावा करीब 1000 पैरा मिलिट्री की तैनाती की जाएगी। जिनके पास फायर का एनओसी नहीं है वहां पुलिस पार्टी आयोजित नहीं होने देगी। पुलिस 28 दिसंबर से पहले सभी के लाइसेंस व फायर सेफ्टी के एनओसी की जांच करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।