नगर निगम में पहली बार बजट पर विपक्ष ने नहीं दिया भाषण
- भाजपा पार्षद की हाथापाई के बाद आप पार्षद ने स्थायी समिति की बैठक में दिया धरना
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 07:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के टाउन हॉल में सदन की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद विकास गोयल से हाथापाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को आप ने निगम मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं निगम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि स्थायी समिति की बैठक में विपक्ष के नेता ने पर बजट भाषण नहीं दिया।
दरअसल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में अनिल लाकड़ा नेता विपक्ष हैं, लेकिन स्थायी समिति की बैठक में विकास गोयल नेता विपक्ष के तौर पर आप पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। नियमानुसार आयुक्त द्वारा प्रस्तुत बजट प्रस्तावों पर चर्चा में उन्हें अपना भाषण देना था, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ की स्थायी समिति में विपक्ष के नेता ने बजट भाषण नहीं पढ़ा। गोयल बोले, खर्ब पर कार्रवाई हो
कांग्रेस दल का नेता होने के नाते मुकेश गोयल ने बजट प्रस्तावों पर भाषण दिया। गोयल ने स्थायी समिति की बैठक शुरू होते ही सुरेंद्र खर्ब पर हाथापाई का आरोप लगाया। कार्रवाई की मांग करते हुए गोयल अध्यक्ष के आसन के सामने जमीन पर धरने में बैठ गए। बहुजन समाज पार्टी के पार्षद जय भगवान ने भी उनका सहयोग किया। बजट कर थोपने वाला है: गोयल
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि निगमायुक्त द्वारा प्रस्तुत बजट दिशाहीन व लक्ष्य से भटका हुआ है। अपने बजट में आयुक्त की ओर से निगम को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए आय के श्रोत व नई योजना का कोई जिक्र नहीं किया गया है। इतना ही नहीं बजट में संपत्ति कर की दरों में वृद्धि और नए कर जनता पर थोपने का प्रस्ताव रख आयुक्त ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। कांग्रेस ने किया विरोध काग्रेस कर दरों में वृद्धि व नए कर लगाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध करती है। गोयल ने अफसोस जताया कि निगम के कई विभाग पूरी जिम्मेदारी से अपना काम नहीं कर रहे। निगम के लिए राजस्व अर्जित करने वाला विज्ञापन विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है, लेकिन वह भी अपनी क्षमता के अनुसार कोई खास कार्य नहीं कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।