दिल्ली के पांच प्रवेश द्वारों का होगा सौंदर्यीकरण
-आनंद विहार बस अड्डा के पास दिल्ली बॉर्डर, गुरुग्राम बॉर्डर, टिकरी कला बॉर्डर, गाजीपुर बा
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 08:10 PM (IST)
-आनंद विहार बस अड्डा के पास दिल्ली बॉर्डर, गुरुग्राम बॉर्डर, टिकरी कला बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और अप्सरा बार्डर संवरेगा
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली में प्रवेश करने वाले लोगों को अब राजधानी का एक अलग ही सौंदर्य देखने को मिलेगा। राजधानी के पाच प्रवेश द्वारों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसके चलते दूसरे राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करते समय लोगों को यहा अलग ही नजारा दिखेगा। दिल्ली सरकार ने इन पाच प्रवेश द्वारों को सजाने और संवारने की विस्तृत योजना बनाई है। यहां हरियाली विकसित की जाएगी। रोशनी की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। बेहतर तरीके से बार्डर का नाम लिखा जाएगा तथा दिल्ली में प्रवेश करने के स्वागत बोर्ड लगाए जाएंगे। प्रवेश द्वारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कार्य भी इस योजना में शामिल हैं।
इस बारे में सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने विस्तृत योजना तैयार की है। योजना को लेकर दिल्ली सचिवालय में बुधवार को एक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की। सिसोदिया ने आनंद विहार बस अड्डा के पास दिल्ली बार्डर, गुरुग्राम बार्डर, टिकरी कला बार्डर, गाजीपुर बार्डर और अप्सरा बार्डर को सजाने-संवारने वाली इस परियोजना के सभी पक्षों की जानकारी ली। अधिकारियों से इसकी लागत, क्रियान्वयन और प्रभाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सभी तथ्यों से संतुष्ट होने के बाद उपमुख्यमंत्री ने इस योजना को अपनी स्वीकृति दे दी।
------------------ दिल्ली हाट का भी होगा पुनर्विकास
अधिकारी ने बताया कि आइएनए स्थित दिल्ली हाट का भी पुनर्विकास किया जाएगा ताकि यहां आनेवाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। यह काम भी डीटीटीडीसी द्वारा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने सारा काम चरणबद्घ तरीके से करने के निर्देश दिए ताकि यहा आने वाले लोगों को परेशानी न हो। दिल्ली हाट का निर्माण 1994 में किया गया था। तब से लेकर अब तक इसके आसपास के इलाकों की आधारभूत सेवाओं में भी काफी बदलाव आया है। इसलिए इसेइन्हीं के अनुकूल बनाने के लिए सरकार ने पुनर्विकास योजना को स्वीकृति दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।