सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर जेनरेटर लूटा
आनंद विहार इलाके में एक बुजुर्ग सुरक्षा गार्ड को पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश मौके से जेनरेटर लूटकर ले गए। सुरक्षा गार्ड लक्ष्मी कांत (66) की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 08:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : आनंद विहार इलाके में एक बुजुर्ग सुरक्षा गार्ड को पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने बंधक बना लिया। इसके बाद मौके से जेनरेटर लूटकर ले गए। गार्ड लक्ष्मीकांत (66) की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्ष्मीकांत (66) परिवार के साथ जेजे कैंप, एनएसए कॉलोनी में रहते हैं। वह मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। वह जिप्सम इंस्ट्रक्टरल इंडिया प्रा. लि. कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। कंपनी द्वारा आनंद विहार पेट्रोल पंप के पास दिल्ली जल बोर्ड का काम किया जा रहा है। सोमवार रात लक्ष्मीकांत यहां ड्यूटी पर तैनात थे। आधी रात को करीब 2:30 बजे ट्रैक्टर सवार चार बदमाश पहुंचे। एक बदमाश ने उनके सीने पर पिस्टल लगा दिया और तीन बदमाश जेनरेटर को ट्रैक्टर में बांधने लगे। लक्ष्मीकांत ने मोबाइल से किसी फोन करने की कोशिश की तो बदमाशों ने छीन लिया। इसके बाद बैट्री और सिम निकालकर मोबाइल लक्ष्मीकांत को दे दिया। इसके बाद चारों आरोपित ट्रैक्टर में जेनरेटर को बांधकर ले गए। पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। चाकू की नोंक पर 49 हजार रुपये लूटे उधर, सीमापुरी इलाके में चाकू के बल पर एक युवक के साथ लूटपाट की गई। पीड़ित असलम (20) की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। असलम के अनुसार, वह दिलशाद कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं। पुरानी सीमापुरी स्थित एक कपड़े की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। सोमवार को वह गांधीनगर में एक कारोबारी से फैक्ट्री के 48,600 रुपये लेकर लौट रहे थे। रात करीब 11:00 बजे सीमापुरी गोलचक्कर पर उतरने के बाद पैदल घर की तरफ जाने लगे। इस दौरान रास्ते में एक बदमाश ने पीछे से गला पकड़ लिया और दूसरे बदमाश ने चाकू लगा दिया। इसके बाद उनकी जेब से पैसे और मोबाइल फोन निकालकर दोनों भाग गए। असलम ने दूसरे मोबाइल फोन से फैक्ट्री मालिक मोइनुद्दीन को वारदात की जानकारी दी। मोइनुद्दीन ने लूटे गए अपने मोबाइल पर फोन किया तो बदमाश ने उठाया। इस दौरान बदमाश ने पैसे और मोबाइल लौटने के लिए ताहिरपुर लालबत्ती बुलाया। जब दोनों वहा पहुंचे तो बदमाश नहीं मिले। मोइनुद्दीन ने दोबारा फोन किया तो मोबाइल बंद मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।