प्रदूषण खतरनाक से हुआ बेहद खराब, दिल्ली-NCR में निर्माण कार्यों से रोक हटी
निर्माण संबंधी कार्यों व उद्योगों पर लगी रोक भी हटा ली गई हैं। सफर इंडिया एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल दिल्ली का एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 07:57 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर- पश्चिमी हवा की गति बढ़ने से बुधवार को तापमान के साथ-साथ वायु प्रदूषण में भी गिरावट दर्ज की गई। एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी यानी 400 से नीचे गिरकर 384 पर आ गया। इसी के साथ निर्माण संबंधी कार्यों व उद्योगों पर लगी रोक भी हटा ली गई हैं। सफर इंडिया एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल दिल्ली का एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 384, भिवाड़ी का 319, ग्रेटर नोएडा का 394, फरीदाबाद का 327, गुरुग्राम का 310, गाजियाबाद का 398 और नोएडा का 386 दर्ज किया गया। हालांकि दिल्ली-एनसीआर के 21 क्षेत्रों का एयर इंडेक्स खतरनाक जबकि 13 क्षेत्रों का बेहद खराब दर्ज किया गया।एयर इंडेक्स में आए सुधार से दो दिन पूर्व वजीरपुर, मुंडका, नरेला, बवाना, साहिबाबाद और फरीदाबाद में उद्योगों पर लगा प्रतिबंध भी हटा लिया गया है। इसी तरह से दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में निर्माण संबंधी गतिविधियों पर लगाई गई रोक भी खत्म हो गई है। हालांकि सीपीसीबी की टास्क फोर्स सारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।
उधर, सफर इंडिया एवं मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति करीब 10 किमी प्रति घंटे तक रहने से गुरुवार को भी एयर इंडेक्स में सुधार जारी रहेगा। यह पूर्वानुमान भी जताया गया है कि अभी अगले दो तीन दिन वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में नहीं पहुंचेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।