मौत के सामने अड़कर खड़ा रहा, लेकिन नहर बहा ले गई
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : आत्महत्या करने के इरादे से बच्चे के साथ मीठापुर नहर में कूदी महिल
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 09:22 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : आत्महत्या करने के इरादे से बच्चे के साथ मीठापुर नहर में कूदी महिला और बच्चे को बचाने के लिए 20 वर्षीय पवन ने ठंडे पानी में मौत से लड़ाई लड़ी। उसकी मेहनत भी भी रंग लाई कि मां और बेटे दोनों को बचा लिया गया। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि पवन नहर के बहाव मेंबह गया।
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। मदनपुर खादर गांव में ¨टकू के मकान में किराए पर रहने वाला पवन शाह ई-रिक्शा से सवारी छोड़कर अपने घर जा रहा था। उसने देखा कि एक महिला बच्चे को गोद में लेकर मीठापुर नहर में कूद गई। उसे बचाने के लिए पवन ने भी नहर में छलांग लगा दी। पवन ने ठंडे पानी में महिला और बच्चे के सिर को पकड़कर पानी के बाहर रखा और आवाज लगाता रहा। इस पर वहां से गुजर रहे मदनपुर खादर के रहने वाले मीट विक्रेता रणवीर, मछली विक्रेता संजीव और जमील नहर के पास पहुंचे। उन्होंने महिला और बच्चे को डूबने से बचा लिया। लेकिन इसी बीच पवन पानी में लपता हो गया। पवन की तलाश जारी है तीनों चश्मदीदों रणवीर, संजीव और जमील ने बताया कि उन्हें महिला और बच्चे को बचाने के दौरान कोई दिखाई नहीं दिया। महिला और बच्चे को बाहर निकालने के बाद पीसीआर को सूचना दी गई। इस पर जैतपुर थाना पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुंची। महिला और बेटे को अस्पताल ले भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पवन को तैरना नहीं आता परिजनों ने बताया कि दसवीं पास पवन को तैरना नहीं आता है। इसके बावजूद वह साहस जुटाकर महिला और उसके बच्चे की जान बचाने के लिए नहर में कूद गया। शायद यही वजह रही कि पवन नहर में बह गया होगा। लेकिन उसने दो जिंदगी को नया जीवन दे दिया है। परिजनों ने कहा, पवन लौटेगा
पवन के पिता नीबू लाल शाह का कहना है कि पवन ने बहुत हिम्मत का काम किया है। उन्हें उम्मीद है कि वह बहकर आगे कहीं चला गया है, वह लौटकर आएगा। घर में पवन तीन भाईयों में दूसरे नंबर का है। पवन बिहार में छपरा जिले के गांव बिटौली का रहने वाला है। ब्रेवरी अवार्ड के लिए भेजा जाएगा नाम
डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला और बच्चे की जान बचाने वाले पवन शाह का नाम जीवन रक्षा ब्रेवरी अवार्ड के लिए भेजेंगे। इसके अलावा उसके परिवार को मदद पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।