पर्यावरण मंत्री ने दिए दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश
-इमरान हुसैन ने ली समीक्षा बैठक, अपनाया सख्त रवैया राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ल
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 09:45 PM (IST)
-इमरान हुसैन ने ली समीक्षा बैठक, अपनाया सख्त रवैया
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण गतिविधियों की निगरानी और धूल नियंत्रण मानदंडों के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ प्रत्येक जिले में रोकथाम और दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मार्शल तैनात किए जाएं। मंत्री ने पराली जलने की घटनाओं में कमी आने के बावजूद दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट मागी है।
पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण कम करने के लिए बुधवार को ग्रेडेड रिस्पास एक्शन प्लान (ग्रेप) की समीक्षा बैठक भी ली। इस बैठक में पर्यावरण सचिव और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकाक में सुधार आया है। मंत्री ने कहा कि यद्यपि जलवायु और मौसम संबंधी परिस्थितिया मानव नियंत्रण से परे हैं, लेकिन वायु प्रदूषण के विभिन्न स्त्रोतों को नियंत्रित करने के लिए निरंतर प्रयास को मजबूत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी लोक निर्माण विभाग की सड़कों सहित अन्य सभी सड़कों की यात्रिक सफाई की निगरानी करेंगे। मंत्री ने नगर निगमों को निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित सड़कों / स्थानों पर निर्माण सामग्री की अनुमति के संबंध में निर्देशों के अनुपालन को बढ़ाएं। इसके अलावा धूल के प्रभावी नियंत्रण के लिए भवन योजना में निर्धारित शर्तो को मालिकों और बिल्डरों द्वारा पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि आने वाले हफ्तों में अधिक सख्ती के साथ प्रवर्तन कार्रवाई जारी रखें। वहीं मंत्री ने दिल्ली के नागरिकों से निजी वाहनों का उपयोग कम करने का भी आग्रह किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।