Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव 2019 में देशभर के सभी मतदान केंद्र होंगे तंबाकू मुक्त

आगामी लोकसभा चुनाव में देश भर के सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित होंगे, इसके लिए आयोग ने दिल्ली सहित सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किया है।

By Edited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 08:21 AM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2019 में देशभर के सभी मतदान केंद्र होंगे तंबाकू मुक्त
नई दिल्ली, जेएनएन। आगामी लोकसभा चुनाव में देश भर के सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित होंगे, इसलिए मतदान केंद्रों के आसपास धूमपान ही नहीं बल्कि तंबाकू के हर उत्पाद के इस्तेमाल पर प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए नर्वाचन आयोग ने दिल्ली सहित सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किया है। 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव तंबाकू मुक्त होगा।

दिल्ली में हुआ था पहला प्रयोग
अप्रैल 2017 में दिल्ली में नगर निगम चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त घोषित किए गए थे। इससे उत्साहित दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. एसके अरोड़ा ने पांच अक्टूबर को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का सुझाव दिया था।

कैंसर का कारण है तंबाकू
तंबाकू कई बीमारियों का बड़ा कारण है। देश में हर तरह के 40 फीसद कैंसर का कारण तंबाकू है। 90 फीसद लोगों में मुंह का कैंसर तंबाकू के सेवन से ही होता है। इसके अलावा टीबी से पीड़ित 40 फीसद और मधुमेह से पीड़ित 20-30 फीसद मरीजों में बीमारी कारण तंबाकू होता है। हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक जैसी कई घातक बीमारियां इसके सेवन से होती है।

तंबाकू मुक्त क्षेत्र के बैनर तले होगी
वोटिंग निर्वाचन आयोग ने इस सुझाव को मान लिया है। पहले मतदान केंद्र धूमपान मुक्त घोषित होते थे। इस बार हर तरह के तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। इसके तहत मतदान केंद्रों पर तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बैनर लगाना होगा। साथ ही सभी जिलों के तंबाकू नियंत्रण सेल के अधिकारी पर्यवेक्षक होंगे, जिन्हें नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार होगा।