प्रदूषण के खिलाफ निगम ने तेज की कार्रवाई
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : प्रदूषण के खिलाफ खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम सक्रिय ह
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 11:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : प्रदूषण के खिलाफ खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई है। नाइट पेट्रोलिंग टीम के साथ ही निगम की अन्य टीमें अलग-अलग जोन में जांच कर प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं।
निगम के अधिकारियों के मुताबिक दोनों जोन में कार्रवाई के लिए छह -छह नाइट पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई हैं। अभियान के दौरान दक्षिण जोन में एक माह के दौरान इन टीमों ने पत्ते आदि जलाने पर 479 चालान किए वहीं जबकि मध्य जोन में 392 चालान किए गए हैं। इसके अलावा निर्माण गतिविधियों और सड़कों पर धूल फैलाने पर 81 चालान किए गए, इनसे 2 लाख 11 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला। नालों में गंदगी फैलाने के लिए 204 चालान किए और 3 लाख एक हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला। इसी जोन में 305 सामान्य चालान से 4 लाख 51 हजार 800 रुपये का जुर्माना प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत मिशन उपनियमों के अंतर्गत 34 चालान से 6 लाख 80 हजार 50 रुपये वसूले गए। इसके अलावा मध्य जोन में इस माह नाइट पेट्रोलिंग टीम ने पत्ते, गंदगी आदि जलाने के लिए 54 चालान किए। भवन सामग्री और मलबा फैलाने पर 53 चालान किए और 86 मोबाइल चालान किए। पश्चिमी जोन में पिछले एक सप्ताह में टैंकरों से 385 किमी सड़कों पर छिड़काव किया गया। भवन सामग्री से संबंधित 21 पत्ते आदि जलाने के 79 रात्रि चालान किये गए। इसके अलावा 126 सामान्य चालान भी किये गए। 4 मैकेनिकल रोड स्वीपर से आठ दिन के दौरान 512 किमी सड़कों पर सफाई की गई। नजफगढ़ जोन में 4 नाइट पेट्रोलिंग दलों ने एक दर्जन वार्डो में रात के दौरान खुले में पत्ते, गंदगी और टायर जलाने के मामले पाए जाने पर कार्रवाई की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।