महापौर का दौरा होते ही गली में रखा बड़ा जेनरेटर हटा
घोंडाली वार्ड के इंदिरा पार्क में गली में रखा गया बड़ा जनरेटर अरसे से लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ था। लगातार शिकायतों के बाद भी निगम अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। लेकिन बुधवार को महापौर बिपिन बिहारी ¨सह ने इलाके के दौरे के दौरान जनरेटर से होने वाली परेशानी को लेकर जब
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 11:16 PM (IST)
फोटो फाइल 26 ईएनडी 104
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : घोंडाली वार्ड के इंदिरा पार्क में गली में रखा बड़ा जेनरेटर लंबे समय से लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ था। कई बार शिकायतें देने के बाद भी निगम अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। बुधवार को महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने इलाके का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने जेनरेटर से होने वाली परेशानी को लेकर जवाब तलब किया तो अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। महापौर के निर्देश के बाद अधिकारी सख्ती पर उतर आए, जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने जेनरेटर को हटा लिया। इस मौके पर महापौर के साथ इलाके के निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा, जोन उपायुक्त दीपक ¨शदे सहित कई निगम अधिकारी मौजूद रहे। महापौर जब इंदिरा पार्क में दौरा करने पहुंचे तो क्षेत्रीय लोगों ने गली में अवैध रूप से रखे गए जेनरेटर को हटाने की मांग की। लोगों ने बताया कि लंबे समय से गली में अवैध रूप से फैक्ट्री मालिक ने जेनरेटर लगा रखा था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों ने बताया कि जहां सड़क पर जेनरेटर लगा है, उसके ठीक पीछे चल रही नमकीन फैक्ट्री को निगम ने तीन माह पहले सील किया था, लेकिन कुछ दिन पहले इसे खाली करने के लिए डी-सील किया था। लेकिन यहां ताला बंद कर काम किया जा रहा है। लोगों ने फैक्ट्री बंद करवाने की मांग की। महापौर के दौरे से लौटने के कुछ घंटों बाद ही भवन मालिक ने जेनरेटर हटा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने चंद्रनगर स्थित सर्वोदय विद्यालय से डलाव तक जाने वाली टूटी हुई सड़क व फुटपाथ की मरम्मत करने और विद्यालय की दीवार के साथ लगते नाले को दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने डलाव की जर्जर हो चुकी दीवार को भी ठीक करने के लिए कहा। यहां स्थित शौचालय ब्लॉक की खराब पड़ी बिजली व पानी की व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा। जब महापौर चंद्रनगर सामुदायिक भवन पहुंचे तो बिजली पानी से लेकर शौचालय की काफी शिकायतें मिलीं। उन्होंने इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा। जब महापौर अनारकली डिस्पेंसरी में पहुंचे तो पता चला कि चिकित्सकों के अभाव में यहां का प्रसूति गृह बंद पड़ा है। महापौर ने इस पर रोष प्रकट किया और इसे तुरंत प्रभाव से चालू करवाने के लिए कहा। महापौर ने न्यू गो¨वदपुरा के संजय पार्क की दीवार ऊंची करने, उस पर ग्रील लगाने और सुंदरीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने शिवपुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय को हरा-भरा बनाने के लिए भी कहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।