Important Tips: कोहरे में चलाते हैं गाड़ी तो पढ़ लें खबर, जरूर होगा फायदा
परिवहन विभाग ने कोहरे से हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए वाहन चालकों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया। विभाग कई जगहों पर प्रशिक्षण शिविर लगाकर बस व ऑटो चालकों को प्रशिक्षण देगा।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 05:43 PM (IST)
नोएडा, जेएनएन। ठंड के साथ कोहरे ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है, ऐसे में एक्सप्रेस वे के साथ-साथ शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर हादसों में इजाफा होने लगा है। परिवहन विभाग ने इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए वाहन चालकों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है। इसके लिए विभाग विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर बस व ऑटो चालकों को प्रशिक्षण देगा।
हाईवे पर टैंकर चालकों के लिए विशेष निर्देश
आरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि सभी टैंकर चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि टैंकर चालक हमेशा ज्वलनशील रासायनिक पदार्थो की ढुलाई करते हैं। इसलिए गाड़ी की गति को हमेशा नियंत्रित रखकर चलना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो।दुर्भाग्यवश किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर चालक को तुरंत गाड़ी में लगे अग्निशमक यंत्र और ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करना चाहिए। दुर्घटना की स्थिति में चालक को निकटतम थाना व अग्निशमक दस्ते को इसकी जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालक को पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए तथा सभी प्रकार के मानकों को अवश्य मानना चाहिए, जिससे छोटी-बड़ी सभी प्रकार की घटना से बचा जा सके।
आरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि सभी टैंकर चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि टैंकर चालक हमेशा ज्वलनशील रासायनिक पदार्थो की ढुलाई करते हैं। इसलिए गाड़ी की गति को हमेशा नियंत्रित रखकर चलना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो।दुर्भाग्यवश किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर चालक को तुरंत गाड़ी में लगे अग्निशमक यंत्र और ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करना चाहिए। दुर्घटना की स्थिति में चालक को निकटतम थाना व अग्निशमक दस्ते को इसकी जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालक को पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए तथा सभी प्रकार के मानकों को अवश्य मानना चाहिए, जिससे छोटी-बड़ी सभी प्रकार की घटना से बचा जा सके।
बचाव के लिए परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देश
- वाहन में फॉग लाइट जरूर लगाएं।
- वाहन के पीछे लाल, पीला और सामने सफेद रिफ्लेक्टर लगाएं।
- दृश्यता के अनुरूप वाहन की गति नियंत्रित रखें
- पार्किग लाइट व डिपर का प्रयोग करें।
- आगे चल रहे वाहन से निर्धारित दूरी बनाकर रखें।
- सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें।
- वाहन के सामने वाले शीशे को बीच-बीच साफ करते रहें।
- अत्यधिक कोहरा होने पर वाहन न चलाएं।
- हाइवे पर कोई दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें
- पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें।
इस मुद्दे पर गौतमबुद्ध नगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी ने बताया कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर चालक शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में वह अपनी जान जोखिम में तो डालते ही है, साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों, सवारियों, चालकों के लिए भी खतरा है। गाड़ी चलाने के दौरान किसी प्रकार के नशा का सेवन नहीं करना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।