यूपी की छात्रा दीपशिखा का कमाल, 'नासा' के कैलेंडर के कवर पेज पर मिली जगह
ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश की किसी छात्रा ने कमाल किया है। नौ साल की दीपशिखा दिल्ली से सटे नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में चौथी कक्षा की छात्रा है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 08:02 PM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा, जेएनएन। दिल्ली से सटे नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) छात्रा दीपशिखा की बनाई पेंटिंग नेशनल एयरोनॉटिक्स ऑफ स्पेस एंड रिसर्च एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) 2019 कलेंडर कवर पेज पर छाई हुई है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश की किसी छात्रा ने ऐसा कमाल किया है। नौ साल की दीपशिखा डीपीएस में चौथी कक्षा की छात्रा है। स्कूल की प्रधानाचार्या कामिनी भसीन ने छात्रा की इस कामयाबी पर उसे बधाई दी है।
कई भारतीयों ने भेजी थी पेंटिंग, दीपशिखा ने मारी बाजीजानकारी के मुताबिक, इस बार नासा- 2019 के कैलेंडर की पेंटिंग्स का विषय ‘मिस यू माई डियर’ था। प्रतियोगिता में अन्य देशों के साथ भारत से भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी पेंटिंग्स प्रतियोगिता के लिए भेजी थी। नासा- 2019 कैलेंडर के चयनकर्ताओं को दीपशिखा की पेंटिंग सबसे अच्छी लगी और इस पेंटिग को कैलेंडर कवर पेज पर स्थान दिया गया है।
पिता ने कहा- बेटी इस उपलब्धि पर नाज
सेक्टर-75 में रहने वाली दीपशिखा के पिता देवो ज्योति डी ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। बता दें कि नासा की तरफ से इस बार कमर्शियल क्रू प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन आर्ट वर्क कैलेंडर लॉन्च किया गया। इसके कवर पेज पर दीपशिखा की बनाई पेंटिंग है। दीपशिखा के साथ अन्य भारतीय बच्चे भी कैलेंडर पर छाए
सेक्टर-75 में रहने वाली दीपशिखा के पिता देवो ज्योति डी ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। बता दें कि नासा की तरफ से इस बार कमर्शियल क्रू प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन आर्ट वर्क कैलेंडर लॉन्च किया गया। इसके कवर पेज पर दीपशिखा की बनाई पेंटिंग है। दीपशिखा के साथ अन्य भारतीय बच्चे भी कैलेंडर पर छाए
नासा के वार्षिक कैलेंडर पर दीपशिखा के अलावा इस बार कई अन्य भारतीय छात्र-छात्राएं भी छाए हुए हैं। इस कैलेंडर में साल के 12 महीनों के लिए बच्चों के द्वारा तैयार आर्ट वर्क का प्रयोग किया है।
तमिलनाडु के थेमुकिलिमन ने भी किया कमाल खास बात है कि कवर पेज पर भारतीय बच्ची के साथ तीन और बच्चों का आर्ट वर्क भी इस कैलेंडर पर है। 12 साल के तमिलनाडु के थेमुकिलिमन का आर्ट वर्क भी कैंलेंडर में शामिल है। 12 महीनों का कैलेंडर एक थीम पर आधारित है जो अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ा है। इंद्रयुद्ध और श्रीहन के बनाए आर्ट वर्क की थीम लिविंग ऐंड वर्किंग इन स्पेस है। थेमुकिलिमन की थीम स्पेस फूड है।
नासा के मुताबिक, छात्र-छात्राओं के बीच अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर उत्सुकता जगाने के लिए इस आर्ट वर्क का आयोजन किया गया। हम उन सभी बच्चों के आर्ट वर्क की सराहना करते हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।सीख रही है पेंटिंग की बारिकियां
वह बंगाल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के कला शिक्षक माेहम्मद आसिफ से पेंटिंग बनाने की गुर सीख रही है। उनको पेंटिंग का अभ्यास करते हुए करीब 3 वर्ष हो चुके हैं। नासा के लिए उन्होंने पोस्टर कलर से पेंटिंग बनाई थी। उनको बच्चियों पर पेंटिंग बनाने का काफी शौक है। वह अक्सर बच्चियों से संबंधित विषयों पर पेंटिंग बनाती हैं। इससे पहले वह केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की प्रतियोगिता "हरित दीवाली स्वस्थ दिवाली' में पहला स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा यूएस वाइल्ड लाइफ की प्रतियोगिता में भी वह दूसरे नंबर पर रही थीं।
भविष्य में बनना चाहती हैं पेंटर
दीपशिखा पेंटिंग के साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छी है। वह होमवर्क आदि निपटाकर रोजाना करीब दो घंटे पेंटिंग करती हैं। वह बड़ी होकर एक अच्छी पेंटर बनना चाहती हैं। उनको गाने का भी काफी शौक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वह बंगाल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के कला शिक्षक माेहम्मद आसिफ से पेंटिंग बनाने की गुर सीख रही है। उनको पेंटिंग का अभ्यास करते हुए करीब 3 वर्ष हो चुके हैं। नासा के लिए उन्होंने पोस्टर कलर से पेंटिंग बनाई थी। उनको बच्चियों पर पेंटिंग बनाने का काफी शौक है। वह अक्सर बच्चियों से संबंधित विषयों पर पेंटिंग बनाती हैं। इससे पहले वह केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की प्रतियोगिता "हरित दीवाली स्वस्थ दिवाली' में पहला स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा यूएस वाइल्ड लाइफ की प्रतियोगिता में भी वह दूसरे नंबर पर रही थीं।
भविष्य में बनना चाहती हैं पेंटर
दीपशिखा पेंटिंग के साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छी है। वह होमवर्क आदि निपटाकर रोजाना करीब दो घंटे पेंटिंग करती हैं। वह बड़ी होकर एक अच्छी पेंटर बनना चाहती हैं। उनको गाने का भी काफी शौक है।