Move to Jagran APP

नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

उत्‍तर प्रदेश की एसटीएफ ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्‍पेशल टास्‍क फोर्स की यह कार्रवाई बड़ी कामयाबी के तौर पर देखी जा रही है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 07:56 PM (IST)
Hero Image
नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी
नोएडा, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश की (स्‍पेशल टास्‍क फोर्स) एसटीएफ ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्‍पेशल टास्‍क फोर्स की यह कार्रवाई बड़ी कामयाबी के तौर पर देखी जा रही है। एसटीएफ ने दो लोगों को सरकारी नौकरी देने के लिए नाम पर ठगने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। इस गिरोह सरकारी विभाग में नौकरी के साथ आर्मी, पुलिस और अन्‍य जगहों पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।  एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के पश्‍चिमी भाग में यह गैंग एक्‍टिव था।

यह गैंग पुरुष अौर महिलाओं को टारगेट कर उनके माता-पिता को अपनी चंगुल में फंसा कर उनसे पैसे ऐठने में माहिर था। वह इन परीक्षार्थियों को आर्मी, पुलिस और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था। गिरफ्तार शख्‍स का नाम सूरज मलिक और विरेंद्र कुमार है। नोएडा एसटीएफ ने इन्‍हें बिजनौर के रतनगढ़ बस अड्डे से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।