Move to Jagran APP

यू-ट्यूब पर डांसर बन कर सिखाता था डांस, मगर असलियत जान कर रह जाएंगे हैरान

डीसीपी चिन्यम बिश्वाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान भलस्वा डेयरी के रहने वाले गिरोह के मास्टर माइंड दीपक उर्फ दीपू उर्फ अजय के रूप में हुई है।

By Edited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 09:32 PM (IST)
Hero Image
यू-ट्यूब पर डांसर बन कर सिखाता था डांस, मगर असलियत जान कर रह जाएंगे हैरान
दिल्ली, जेएनएन। चोरी करने वाले गिरोह के आठ बदमाशों को हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने मास्टर माइंड सहित गिरफ्तार किया है। बदमाशों में एक डांसर भी शामिल है। पुलिस ने बदमाशों से करीब 12 लाख रुपये के आभूषण, एक स्कार्पियो और चोरी में प्रयोग की जाने वाली कार और बाइक बरामद की है। डीसीपी चिन्यम बिश्वाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान भलस्वा डेयरी के रहने वाले गिरोह के मास्टर माइंड दीपक उर्फ दीपू उर्फ अजय के रूप में हुई है।

इस पर 22 मामले दर्ज हैं। वहीं यू-ट्यूब पर डांसर के रूप में पहचाने जाने वाले मालवीय नगर के अरुण कुमार को पकड़ा गया है। अरुण पर 11 मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान रामगढ़ के रहने वाले हर्ष उर्फ सोनू (26 मामले), भलस्वा डेरी के रहने वाले कप्तान (28 मामले), अंकित (13 मामले), विशाल (दो मामले), अमान, और जहांगीरपुरी निवासी आकाश उर्फ वीरू (दो मामले) के रूप में हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशों ने जंगपुरा में रहने वाले अमरजीत सिंह मारवाह के घर में चोरी की है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में बाइक पर सवार संदिग्ध दिख रहे दो युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो बदमाश पकड़ में आए। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू और अरुण कुमार को भलस्वा डेयरी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने गिरोह और उसके सदस्यों के बारे में जानकारी दी है। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बाकी छह बदमाशों को भलस्वा डेयरी से स्कार्पियों में बैठे पकड़ा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।