लाजपत नगर-मयूर विहार कॉरिडोर पर 31 से चलेगी मेट्रो
- डीएमआरसी ने दी नए साल में मेट्रो की सौगात - पिंक लाइन पर मयूर विहार से मजलिस पार्क के लिए
By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 08:58 PM (IST)
- डीएमआरसी ने दी नए साल में मेट्रो की सौगात
- पिंक लाइन पर मयूर विहार से मजलिस पार्क के लिए उपलब्ध होगी सीधी मेट्रो राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: पिंक लाइन के लाजपत नगर-मयूर विहार पाकेट एक कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन शुरू करने के लिए सीएमआरएस (मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त) ने मंजूरी दे दी है। नव वर्ष का आगाज होने से ठीक एक दिन पहले 31 दिसंबर को इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) दिल्ली के लोगों को नए साल की सौगात देगा। इस कॉरिडोर की लंबाई 9.7 किलोमीटर है। यह 58.59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन का हिस्सा है। पिंक लाइन के 47.46 किलोमीटर हिस्से पर पहले से परिचालन हो रहा है, जिसमें शिव विहार-त्रिलोकपुरी कॉरिडोर और मजलिस पार्क-लाजपत नगर कॉरिडोर शामिल है। सिर्फ त्रिलोकपुरी से लाजपत नगर के बीच का हिस्सा परिचालन के लिए शेष है। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री दिखाएंगे हरी झंड़ी
सुबह 11 बजे केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखाकर मेट्रो परिचालन का शुभारंभ करेंगे। बाद में उसी दिन शाम चार बजे से इसे मेट्रो कॉरिडोर यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। मयूर विहार पाकेट स्टेशन होगा इंटरचेंज स्टेशन
पिंक लाइन के नए कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर मयूर विहार पाकेट एक स्टेशन ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। इससे दिल्ली एनसीआर में इंटरचेंज स्टेशनों की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा आसान इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 317 किलोमीटर से बढ़कर 326.7 किलोमीटर हो जाएगा। साथ ही निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ जाएगा। यह दिल्ली के चार बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहले से मेट्रो नेटवर्क से जुड़े हैं। इस सूची में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी शामिल हो जाएगा। इससे यात्रियों को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही नोएडा, पूर्वी दिल्ली व गाजियाबाद से भी लोग आसानी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। इस कॉरिडोर पर पांच स्टेशन
पिंक लाइन के इस नए कॉरिडोर पर पांच स्टेशन हैं, जिसमें विनोबा पुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, मयूर विहार-1 और मयूर विहार पॉकेट-1 स्टेशन शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।