'सीसीएल के लिए नहीं लगाई गई है पूर्ण रोक'
नगर निगम शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा निदेशक से मुलाकात की। इस बैठक में शिक्षक नेताओं ने कई समस्याओं को सामने रखा। शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों की समस्याओं व उनकी कठिनाइयों को ध्यानपूर्वक सुना और दूर करने का आश्वासन दिया।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 09:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : नगर निगम शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा निदेशक से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने अपनी समस्याओं को रखा। शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों की समस्याओं व उनकी कठिनाइयों को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) नहीं देने का मामला शिक्षकों ने उठाया। शिक्षा निदेशक ने कहा कि इसके लिए पूर्ण रोक नहीं लगाई गई है। चूंकि निगम स्कूल के बच्चों की वार्षिक परीक्षा नजदीक है, इस वजह से अभी सीसीएल उन्हीं को दी जाएगी, जिनके बच्चों की बोर्ड परीक्षा है या जो खुद किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त हैं और जो एकल अभिभावक हैं। इन्हें सीसीएल देने से मना नहीं किया जाएगा। निदेशक ने कहा कि जिन विद्यालयों की चारदीवारी के साथ ढाबे बने हैं या जिनके मेन गेट या दीवार के साथ लोगों ने पार्किंग बना रखी है, उन सभी प्रधानाचार्यो को एक शिकायत पत्र सीधे निदेशक के ई-मेल पर भेजनी है, जिससे उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
शिक्षकों ने बताया कि विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में देरी से काम होता है, जिससे उन्हें कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। निदेशक ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर क्षेत्रीय कार्यालय में आठ दिन के अंदर काम नहीं हो रहे हैं तो प्रधानाचार्य या शिक्षक इसकी सूचना ई-मेल पर दें। उस कार्य को तुरंत करने के लिए जोन को मेरी ओर से कहा जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने कई स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षकों के तबादले में हुई गड़बड़ी की बात बताई। उन्होंने बताया कि कई स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक नहीं थे, फिर भी वहां के शिक्षक का तबादला कर दिया और अन्य स्कूल के शिक्षक को उस स्कूल में भेज दिया गया। निदेशक ने इस गड़बड़ी को शीघ्र ठीक करने का भरोसा दिया। नगर निगम शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में पूर्वी निगम प्रभारी महिपाल सिंह, प्रधान दिनेश गौड़, वरिष्ठ उपप्रधान विभा ¨सह, मनोनीत सदस्य मंटू बंसल, प्रधानाचार्य सतीश भाटी, विश्वदीप, ब्रह्म सिंह, नादे अली आदि शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।