14 साल के दीपांशु ने लिखी साइबर सुरक्षा पर किताब
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में रह रहे 14 साल के दीपांशु पाराशर ने
By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 09:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में रह रहे 14 साल के दीपांशु पाराशर ने साइबर सुरक्षा पर किताब लिखी है। वह दसवीं कक्षा में हैं और अगले साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा देंगे। दीपांशु ने किताब 'द हैकिंग डाइमेंशन' लिखी है। इस किताब में उन्होंने साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बताया है कि लोग कैसे हैकिंग के टूल से खुद को साइबर की दुनिया में सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने बेहद सरल भाषा में इस किताब में यह सब बातें लिखी हैं। बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब में दीपांशु की किताब का विमोचन हुआ। दीपांशु अभी आइपी एक्सटेंशन के मयूर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता विनेश पाराशर बैंक में कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता का नाम बृजेश पाराशर है। किताब का विमोचन सुप्रीम कोर्ट के वकील एवं इंटरनेशनल कमीशन ऑन साइबर सिक्युरिटी लॉ के चेयरमैन पवन दुग्गल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा नियंत्रक के निदेशक डॉ. सय्यम भारद्वाज, बैंकिंग ंिवशेषज्ञ नरेंद्र भसीन, आइटी विशेषज्ञ कमल गुलाटी , इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ राकेश सूरज, मयूर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एमएस रावत ने किया। इस किताब को द बुक लाइन पब्लिशिंग ने प्रकाशित किया है। इस अवसर पर उनके मालिक सुनील भनोट भी मौजूद थे। वहीं किताब के विमोचन के वक्त साइबर विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने कहा कि हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस असुरक्षित हैं। सभी हैक किए जा सकते हैं। वहीं दीपांशु ने कहा कि किताब में कई ऐसी बातें हैं जिसे ध्यान में रखते हुए हर नागरिक अपने आपको साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।