Move to Jagran APP

एटीएम कार्ड में हेरफेर कर बदमाश ने उड़ाए रुपये, ऐसे दिया मदद का झांसा

मदद का झांसा देकर उसने पीड़ित शख्‍स का डेबिट कार्ड ले लिया और एटीएम पिन भी पूछ लिया। इसके बाद मशीन में खराबी होने की बात कहकर डेबिट कार्ड वापस कर दिया थोड़े देर बाद पैसे निकल गए।

By Edited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 07:03 PM (IST)
Hero Image
एटीएम कार्ड में हेरफेर कर बदमाश ने उड़ाए रुपये, ऐसे दिया मदद का झांसा
फरीदाबाद, जेएनएन। सूरजकुंड के चार्मवुड विलेज स्थित एक निजी बैंक के एटीएम बूथ पर डेबिट कार्ड बदलकर बदमाश ने एक शख्स को 40 हजार रुपये का चूना लगा दिया। सूरजकुंड थाना पुलिस ने साइबर सेल की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआइ धर्मेंद्र ने बताया कि पीड़ित उपेंद्र मूलरूप से मुंबई का रहने वाला है। यहां बेटी के घर आया हुआ था। रुपये निकालने के लिए एटीएम पर गया। वहां पहले से ही एक युवक मौजूद था।

मदद का झांसा देकर उसने उपेंद्र का डेबिट कार्ड ले लिया और एटीएम पिन भी पूछ लिया। इसके बाद मशीन में खराबी होने की बात कहकर डेबिट कार्ड वापस कर दिया और वहां से चला गया।

उसके जाने के कुछ देर बाद ही उपेंद्र के मोबाइल पर खाते से 40 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। उन्होंने अपना डेबिट कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ था। तब उपेंद्र को ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।