Move to Jagran APP

दिल्‍ली सरकार सात लाख छात्रों को देने जा रही यह शिक्षा, बड़े होकर बनेंगे उद्यमी

जूनियर हाई स्कूल और सीनियर हाई स्कूल के छात्रों के लिए 10 से 20 कहानियां बताने और 10 से 20 गतिविधियां कराने पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

By Edited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 09:10 PM (IST)
Hero Image
दिल्‍ली सरकार सात लाख छात्रों को देने जा रही यह शिक्षा, बड़े होकर बनेंगे उद्यमी
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली सरकार की तरफ से उद्यमिता पाठ्यक्रम के लिए कई योजनाएं तैयार की गई हैं। अप्रैल 2019 से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पाठ्यक्रम की शुरुआत होने वाली है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को पाठ्यक्रम से जुड़ा एक अवधारणा नोट जारी किया। साथ ही उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि जुलाई 2019 के पहले सप्ताह से यह पाठ्यक्रम लॉन्च हो जाना चाहिए। इस तरह लागू होगी उद्यमिता पाठ्यक्रम की योजना शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा जारी अवधारणा नोट के तहत पाठ्यक्रम में दिल्ली के एक हजार सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के सात लाख छात्रों के लिए हर रोज एक घंटे की कक्षाएं लगेंगी।

दस हजार प्रशिक्षक लेंगे कक्षाएं
दस हजार प्रशिक्षक यह कक्षाएं लेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि 2019 की मई-जून की गर्मी की छुट्टिंयों में इस पाठ्यक्रम का मूल प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाए। इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इसके तहत 9वीं व 10वीं कक्षा को जूनियर हाई स्कूल और 11वीं व 12वीं कक्षा को सीनियर हाई स्कूल में बांटा गया है। दोनों ग्रुप के लिए उद्यमिता पाठ्यक्रम को शैक्षिक सत्र 2019-20 में तैयार किया जाएगा।

कहानियां और गतिविधियों पर आधारित
जूनियर हाई स्कूल और सीनियर हाई स्कूल के छात्रों के लिए 10 से 20 कहानियां बताने और 10 से 20 गतिविधियां कराने पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

उपमुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश
शिक्षा अनुसंधान एंवं प्रशिक्षण राज्य परिषद (एससीईआरटी) दिल्ली के निदेशक को निर्देश दिया है कि वह एक वर्किग ग्रुप की स्थापना करें, जिसमें एससीईआरटी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), शिक्षा निदेशालय के शिक्षक के संकायों को शामिल किया जाए। इस ग्रुप के सदस्यों को यह अधिकार होगा कि वह अन्य विशेषज्ञों की सेवाओं को एक साथ लेकर आएंगे और एससीईआरटी के मानदंडों के अनुसार उनके पारिश्रमिक का भुगतान करेंगे।

ये भी सिखाया जाएगा उद्यमिता पाठ्यक्रम में

  • हाव भाव से जुड़ी बातें
  • व्यक्तित्व विकास
  • संचार कौशल
  • अंग्रेजी बोलना
  • एक विदेशी भाषा
  • लघु उद्यमी यात्राएं
  • व्यवसाय योजना विकास
  • व्यापार रणनीति
  • विपणन
  • बिक्री और व्यापार संचालन से जुड़ी मूल बातें
  • भारत के वास्तविक व्यवसायों की अच्छी तरह से स्थापित प्रथाओं के बारे में बताया जाएगा
  • कई उद्यमों की शुरुआत के बारे में और इनका समर्थन देने वाले गुरुओं के बारे में भी बताया जाएगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।