Move to Jagran APP

एटीसी ने हवा में तीन विमानों को टकराने से बचाया, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा

दिल्ली हवाई सूचना क्षेत्र में करीब आ चुके तीनों विमानों को आटोमैटिक वार्निग और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के हस्तक्षेप के बाद आपस में टकराने से रोका गया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Sat, 29 Dec 2018 06:03 AM (IST)
Hero Image
एटीसी ने हवा में तीन विमानों को टकराने से बचाया, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
 नई दिल्ली, प्रेट्र। सैकड़ों यात्रियों को लेकर उड़ रहे तीन विदेशी विमान हवा में टकराने जा रहे थे। 23 दिसंबर को दिल्ली हवाई सूचना क्षेत्र (एफआइआर) में करीब आ चुके तीनों विमानों को आटोमैटिक वार्निग और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसी) के हस्तक्षेप के बाद आपस में टकराने से रोका गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरक्राफ्ट ऐक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी) ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि डच कैरियर केएलएम, ताइवान के इवा एयर और अमेरिका के नेशनल एयरलाइंस के विमान इस घटना में शामिल थे। एफआइआर वह इलाका होता है, जहां प्लाइट संबंधी और अलर्ट से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं। इसी के तहत समुद्री और स्थलीय इलाकों को वैश्विक नियमों के तहत बांटा जाता है।