Move to Jagran APP

छात्रावास से दिनदहाड़े डॉक्टरों के लैपटॉप चोरी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अतिसुरक्षित नई दिल्ली में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। 27 दिसं

By JagranEdited By: Updated: Sat, 29 Dec 2018 07:52 PM (IST)
Hero Image
छात्रावास से दिनदहाड़े डॉक्टरों के लैपटॉप चोरी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अतिसुरक्षित नई दिल्ली में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। 27 दिसंबर को चोर दिनदहाड़े लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर के छात्रावास में घुसकर तीन कमरों के ताले तोड़ दो लैपटॉप चोरी कर ले गया। वारदात के दौरान मौके पर एक डॉक्टर के आने पर चोर अन्य कमरे को निशाना नहीं बना पाया। डॉक्टर ने शोर मचाने हुए चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गया। सुबह के समय चोर ने तब वारदात को अंजाम दिया जब अधिकतर डॉक्टर अपने-अपने कमरे में ताला लगा ड्यूटी करने अस्पताल गए थे। डॉक्टरों की शिकायत पर मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस समय चोरी की वारदात हुई उस वक्त तीन संदिग्धों के छात्रावास में घुसने के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज परिसर के बी ब्लॉक स्थित रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर के छात्रावास में बड़ी संख्या में सर्जन व बच्चों के डॉक्टर रहते हैं। 27 दिसंबर सुबह करीब नौ बजे अधिकतर डॉक्टर अस्पताल गए थे। इसी दौरान एक चोर ने पहले दूसरी मंजिल पर पहुंचकर एक के बाद एक दो कमरे का ताला तोड़ दो लैपटॉप चोरी कर लिए। भूतल पर तीसरे कमरे का ताला तोड़ चोर जब अंदर घुसा, तभी सुबह करीब 11 बजे उस कमरे में रहने वाले डॉक्टर वहां पहुंच गए। उन्हें देखकर चोर भागने लगा। डॉक्टर ने शोर करते हुए उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकला। छात्रावास में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती रहती है। वारदात के समय भी एक गार्ड ड्यूटी पर था, लेकिन किसी परिचित का इलाज कराने के लिए वह उसके साथ अस्पताल चला गया था। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कुछ समय बाद एफआरसीएस की परीक्षा देने यूरोप जाना था। परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण मेटेरियल लैपटॉप में थे। उन्होंने डीसीपी को ई-मेल भेज चोर को जल्द गिरफ्तार कर लैपटॉप बरामद कराने की गुहार लगाई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।