Move to Jagran APP

NURSERY ADMISSION : 25 फरवरी को होगा ईडब्ल्यूएस का पहला ड्रॉ

ईडब्ल्यूएस की सीटों की मौजूदगी देखने के लिए और ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए निजी स्कूलों के पास 3 जनवरी तक का समय है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 30 Dec 2018 08:49 AM (IST)
Hero Image
NURSERY ADMISSION : 25 फरवरी को होगा ईडब्ल्यूएस का पहला ड्रॉ

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से ईडब्ल्यूएस एवं डिसएडवांटेज ग्रुप के नर्सरी दाखिले के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में दाखिला प्रक्रिया 7 से 10 जनवरी के बीच शुरू होने की संभावना है। वहीं दैनिक जागरण से बातचीत में शिक्षा निदेशक संजय गोयल ने कहा है कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी का पहला ड्रॉ 25 फरवरी को किया जाएगा।

गोयल ने बताया कि सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्कूलों की ओर से ईडब्ल्यूएस के लिए जो सीटें बताई गई हैं, वह पिछले सालों की सीटों से कम तो नहीं हैं।

वहीं ईडब्ल्यूएस की सीटों की मौजूदगी देखने के लिए और ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए निजी स्कूलों के पास 3 जनवरी तक का समय है। इस बीच सभी स्कूलों को ईडब्ल्यूएस सीटों की जानकारी देने को कहा गया है।

इस श्रेणी में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिला होगा। दिल्ली में करीब 1700 निजी स्कूल हैं, जिनमें करीब 45 हजार सीटों में ये दाखिले होते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।