Move to Jagran APP

दिल्ली से चोरी मोबाइल फोन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से बरामद

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : दिल्ली में सड़क किनारे खड़े ट्रक से चोरी हुए 2280 मोबाइल में से आ

By JagranEdited By: Updated: Sun, 30 Dec 2018 08:09 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली से चोरी मोबाइल फोन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से बरामद

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

दिल्ली में सड़क किनारे खड़े ट्रक से चोरी हुए 2280 मोबाइल में से आरके पुरम थाना पुलिस ने 682 मोबाइल मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से बरामद कर लिए हैं। साथ ही चोरी के मोबाइल को खरीदने के बाद मध्य प्रदेश में बेचने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हरियाणा के रोहतक के जवाहर कॉलोनी के रहने वाले जगदीश कुमार मदान उर्फ शेंटी के रूप में हुई है। ट्रक से मोबाइल चुराने वाले मुख्य आरोपित की पहचान हो गई है। उसकी तलाश की जा रही है।

डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि श्री कार्गो कुरियर के प्रोपराइटर ध्रुवेश कुमार ने तीन नवंबर को शिकायत दी थी कि एक नवंबर की रात में नोएडा से दिल्ली के ट्रक के जरिये मोबाइल की शिपमेंट भेजी गई थी। ट्रक में लादे गए 410 बॉक्स में से 38 बॉक्स गायब थे। प्रत्येक बॉक्स में 60 मोबाइल थे। ट्रक चालक से पूछताछ में उसने बताया कि रात में वह ट्रक को आरके पुरम में कोजी ग्रांड होटल के पास खड़ा करके सो गया था। सुबह करीब साढ़े छह बजे उसकी नींद खुली तो वह ट्रक लेकर शिपमेंट देने की बताई जगह पहुंच गया। जहां पता लगा कि ट्रक में 38 बॉक्स में रखे 2280 मोबाइल गायब थे। मामले की जांच के लिए एसीपी राजेश कुमार कैन के निर्देशन में आरके पुरम थाने के एसएचओ हरीश कुमार कुकरेती के नेतृत्व में एसआइ हरबीर ¨सह, हेड कांस्टेबल चेतराम भूषण, कांस्टेबल प्रवीण की टीम बनाई गई। सर्विलांस से जांच करने पर पता लगा कि चोरी किए गए मोबाइलों में से एक मध्य प्रदेश के सतना में ऑन हुआ है। पुलिस मध्य प्रदेश पहुंची और अशोक कुमार वर्मा के पास फोन मिला। उसने बताया कि उसने मोबाइल दुकान से खरीदा था। दुकानदार के जरिये डीलर और फिर डीलरों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता लगा कि चोरी के मोबाइल मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात भेजे गए हैं। पुलिस ने सभी डीलरों के पास से फोन बरामद किए। इसके बाद पता लगा कि सभी फोन दिल्ली की प्रियदर्शनी मार्केट से कोरियर किए गए हैं। यहां से पता लगा कि रोहतक के रहने वाले जगदीश ने मोबाइल कोरियर किए थे। रोहतक से पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि जगदीश को उसके एक पुराने ग्राहक शाहिद ने 31 लाख 89 हजार 720 रुपये में 2280 फोन बेचे थे। इसके एवज में उसने शाहिद को 11 लाख 20 हजार रुपये भी दिए थे। जगदीश ने अपने जानने वाले मोबाइल डीलरों को यह कहकर फोन बेचे थे कि दिल्ली में सी¨लग के दौरान बंद हुई एक मोबाइल की दुकान से ये सभी मोबाइल सस्ते में खरीदे थे। फिलहाल पुलिस बाकी मोबाइल और मुख्य आरोपित शाहिद की तलाश कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।